Online Survey Jobs : अगर आप भी घर बैठे बैठे इनकम करना चाहते हैं, तो आज के समय में ऑनलाइन सर्वे एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है । अपने काम से फ्री होकर आप घर बैठे एक्स्ट्रा समय में इनकम कर सकते हैं । इसके लिए आपको ऑनलाइन Paid सर्वे में जवाब देने वाले को पैसे या रीवार्ड्स दिए जाते हैं, आपको बस पूछे गए प्रश्नों का ईमानदारी से फीडबैक देना होता है । यह सर्वे उन चीजों या सर्विस से संबंधित हो सकती है, जिसका आपने कभी उपयोग किया है ।
कई मार्केटिंग कंपनियां अपने-अपने प्रोडक्ट या सर्विस की क्वालिटी बेहतर करने के लिए समय-समय पर ऐसे रिव्यू करवाती रहती है, इनका हिसाब बनाकर आप भी एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं । इसके लिए आपको अपने फोन या लैपटॉप के माध्यम से रोजाना 1 से 2 घंटे का काम करना होता है । नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से इससे जुड़ी सभी जानकारी मैं आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहा हूं, अतः आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े ।
1 से 2 घंटे ऑनलाइन पार्ट टाइम सर्वे करके कर सकते हैं बढ़िया साइड इनकम जानें तरीका । Online Survey Jobs
नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से मैं आपको यह बता दूं कि इसमें आवेदन कर जॉब करने वाले अभ्यर्थी को सर्वे करते समय ज्यादा पैसे कमाने की उम्मीद ना रखें तो अच्छा होगा क्योंकि शुरू में इसमें बहुत कम पैसे मिलते हैं । जब आप जल्दी जवाब देने लगते हैं, तो आपका पेमेंट बढ़ जाता है ।
इसलिए पहले पेमेंट के लिए आपको धैर्य की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है । धैर्य आपके इस काम में लंबी समय के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। हर समय सर्वे उपलब्ध नहीं रहता है, इसलिए 10 से 15 सर्विस साइट्स में अकाउंट बनाकर ऐसा करने से आपके पास कमाई के ज्यादा विकल्प साबित हो सकते हैं ।
Online Survey Jobs-जॉइन कैसे करें
अगर आप भी इस सर्वे के लिए ज्वाइन करना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि ज्वाइन करने के लिए आपको सर्विस साइट पर जाकर रजिस्टर कर अपना प्रोफाइल बनाना होगा । इसके बाद आपके पास एक ईमेल आ जाएगा, आपको उस मेल पर जवाब देकर अपना अकाउंट एक्टिवेट कर लेना है । मेल के माध्यम से सर्वे में भाग लेने के लिए कहा जाएगा इसलिए आपको लॉगिन करके अकाउंट से सर्वे आप आसानी से कर सकते हैं ।
Online Survey Jobs सर्वे के लिए क्या करें
- सर्वे का काम करने के लिए आपको अलग से एक ईमेल आईडी बनाना होगा ।
- सर्वे की संख्या, कंपनियों का नाम, पेमेंट शेड्यूल, जैसी हर बात को एक ट्रैक रखने के लिए एक्सेल शीट आपको अवश्य बनानी होगी ।
- अगर आप सर्वे पैनल में हिस्सा लेते हैं, तो अपना रिव्यू जरूर दें चाहे रिव्यू नेगेटिव हो या पॉजिटिव हो ।
Online Survey Jobs-क्या नहीं करें
- आपको ज्यादा पैसे के चक्कर में ज्यादा पैसे देने वाले साइट्स पर नहीं जाना चाहिए क्योंकि कई बार ऐसे शायद धोखाधड़ी वाली भी हो सकती है ।
- उन साइट्स में रजिस्टर नहीं करना होगा, जहां से रजिस्ट्रेशन फीस मांगा जाता है ।
- आपको ऐसी साइट सुना होगा जहां मुफ्त में अकाउंट बना सके ।
- आपको अपनी सर्वे को ईमानदारी से पूरा करना होगा ।
- आपको सर्व पैनल में हिस्सा लेने से बचना होगा क्योंकि हो सकता है वहां आपकी राय को ना माना जाए और आपका समय को महत्व न दिया जाए ।
Online Survey Jobs कंपनियां ऐसे करेंगे भुगतान
ऑनलाइन सर्वे भरने के लिए आपको पॉइंट दिए जाते हैं और जब आपके पास लिमिट से अधिक पॉइंट हो जाते हैं, तो उसके बदले में आपको पेमेंट दिया जाता है । पेमेंट आम तौर पर आपको गिफ्ट वाउचर के लिए रूप में दिया जाता है । इसका उपयोग करके आप ई-कॉमर्स साइट पर प्रयोग कर सकते हैं । कई सर्वे पैनल ऑनलाइन पेमेंट भी करती है ।
Online Survey Jobs प्रमुख ऑनलाइन पेड सर्वे साइट्स
अगर आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो मैं आपको नीचे कुछ प्रमुख साइट्स बताने जा रहे हैं । जहां पर आप रजिस्टर करने के बाद ऑनलाइन सर्वे करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं आप इस काम को पार्ट टाइम के तौर पर कर सकते हैं
- toluna.com
- getpaidsurveys.com
- opinionworl.in
- youGov.com
- valuedoopinions.co.in
यह भी पढ़े :
- Bihar Smart Meter Recharge 2024 – Step By Step Online । Bihar Bijali Smart Meter Rechare Kaise Kare
- Earn Money From Smart Bijali Meter: अब घर बैठे अपने स्मार्ट मीटर से करें मोटी कमाई, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट?
- CBSE Open Book Exam : CBSE के 9वीं से 12वी क्लास के स्टूडेंट्स अब किताब खोलकर देगें परी
- Government Free Courses With Certificate: इन सरकारी प्लेटफॉर्म्स से करे घर बैठे सरकारी कोर्सेज और पाये फ्री सर्टिफिकेट
- CSC Registration 2024 : 2024 मे अपना CSC खोलने हेतु ऐसें करें रजिस्ट्रैशन, हाथों हाथ मिलेगा अप्रूवल, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?