Free Solar Stove Yojana Apply Online : जहां पहले लोगों को खाना बनाने के लिए लकड़ी वाले चूल्हे पर निर्भर रहना पड़ता था, भले ही इसका खाना लोग पसंद करते हो लेकिन इससे पर्यावरण को काफी नुकसान होता है लेकिन अब शहरों से लेकर गांव तक लगभग हर जगह लकड़ी वाले चूल्हे की जगह गैस सिलेंडर का प्रयोग किया जा रहा है ।
इसमें भी लोग गैसों के बढ़ते दाम को लेकर बार-बार सिलेंडर भरवाने के कारण परेशान होने वाले होते नजर आ रहे हैं, लेकिन अगर हम कहें कि अगर आप चाहे तो अब आपको गैस सिलेंडर भरवाने की आवश्यकता नहीं है । ऐसा हो सकता है क्योंकी वह भी सोलर सिलेंडर के कारण तो, चलिए नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Free Solar Stove Yojana से जुड़े सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताने जा रहा हूं, जो कि इस प्रकार से है, अतः आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े ।
Free Solar Stove Yojana Apply Online : चूल्हे के बारे में जान लें
अगर हम सोलर चूल्हे की बात करें तो मैं आपको बता दूं कि इस इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से लांच किया गया है । यह चूल्हा ना तो लकड़ी से और नहीं गैस से जलता है बल्कि इससे जलने के लिए सौर ऊर्जा चाहिए । इस चूल्हे का नाम सूर्य नूतन चूल्हा Free Solar Stove Yojana Apply Online है, यह सोलर चूल्हा रिचार्जेबल है और आप इसे घर के अंदर ही इस्तेमाल कर सकते हैं । पिछले दिनों में ऑयल मिनिस्टर हरदीप सिंह पूरी ने दिल्ली स्थित आवास पर इसे लॉन्च किया था । यही नहीं इस चूल्हे पर तीन टाइम खाना भी बनाया था ।
Free Solar Stove Yojana Apply Online : काम करने का तरीका
अगर हम इस चूल्हे के काम करने के तरीकों के बारे में बताएं तुम्हें आपको बता दूं कि इस चूल्हे पर केबल लगी होती है, जिस पर एक सोलर प्लेट होती है । सोलर प्लेट को आपको छत पर रखना है और इसमें ऊर्जा बनती है, जो केवल के जगह चूल्हे तक पहुंच जाती है और इससे आप आसानी से खाना बना सकते हैं । Free Solar Stove Yojana Apply Online
Free Solar Stove Yojana : इतनी हो सकती है कीमत
IOCL Solar Stove चूल्हे की टेस्टिंग पूरी कर दी गई है और अब इनकी कमर्शियल लॉन्चिंग किया गया है । इस चूल्हे की लाइफ 10 साल बताई जा रही है और इसकी कीमत 18 से लेकर ₹30000 के आसपास बताई गई है । दूसरी तरफ 2 से 3 लाख चूल्हे बिकने के बाद सरकार इस पर सब्सिडी प्रदान करेगी, इसके बाद इन चूल्हे की कीमत 10 से ₹12000 तक हो सकती है । Free Solar Stove Yojana Apply Online
महिलाओं को मिलेगा फ्री सोलर चूल्हा, यहाँ से करे आवेदन
देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने बुधवार को स्टेशनरी रिचार्जेबल और इंदौर कुकिंग सोलर स्ट्रोक को लांच कर दिया है, जिससे आप सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर आसानी से खाना बना सकते हैं । आपको बस एक बार यह स्टॉप को खरीदना होगा और आपको इसका मेंटेनेंस चार्ज भी नहीं देना होगा ।
Free Solar Stove Yojana Apply Online : IOCL Solar Cooking Stove
इस सोलर चूल्हे से महिलाएं बिना किसी खराबी के 10 साल तक इसका इस्तेमाल कर सकती है । कंपनी दो से तीन महीने के भीतर इस स्टॉप को बाजार में ले आएगा । इसके अलावा बाजार में कंपनी द्वारा बनाए गए ऐसे सोलर स्ट्रोक की कीमत ₹15000 से लेकर ₹20000 तक बताई जा रही है ।
यह भी पढ़े
Wonderful,itis very very interesting it will save economy and polution friendly and make anxiety free from use of gas.
Wonderful,it is very very interesting, it will save time aswelas economy & polution friendly and make anxiety free from use of gas
Ii