Career After Polytechnic : पॉलिटेक्निक के बाद ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन्स, देखे पूरी जानकारी यहाँ से

Career After Polytechnic : वैसे स्टूडेंट जो की 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा लेते हैं और वह इंजीनियर बनने के सपने रखते हैं, तो उनके लिए मैं आज इस पोस्ट के माध्यम से कुछ खास जानकारी देने वाला हूं | यह एक टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स होता है, इस कोर्स को 10वीं और 12वीं पास करने के पास अभ्यर्थी अब आसानी से कर सकते हैं | पॉलिटेक्निक का मतलब होता है कि इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करना इस कोर्स के तहत स्टूडेंट कई ब्रांच की पढ़ाई करते हैं |

पॉलिटेक्निक जूनियर लेवल के इंजीनियर को तैयार करने का एक बेस्ट तरीका होता है | बीटेक और ईट करने के पश्चात अच्छे-अच्छे करियर के ऑप्शन सामने आते हैं लेकिन पॉलिटेक्निक करने के पश्चात छात्र सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में काम कर सकते हैं | नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से मैं आपको पॉलिटेक्निक के बाद करियर के क्या-क्या ऑप्शन है? इसके बारे में बताने जा रहा हूं अतः आप Career After Polytechnic को पूरा अवश्य पढ़े ।

Career After Polytechnic
Career After Polytechnic

Career After Polytechnic योग्यता 

  • वैसे छात्र जो की पॉलिटेक्निक का कोर्स करना चाहते हैं, तो दसवीं के बाद इसे कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड यह संस्थान से दसवीं में अच्छे नंबर से पास होना आवश्यक होगा |
  • वैसे छात्र जो की 12वीं पास कर चुके हैं और पॉलिटेक्निक का कोर्स करना चाहते हैं, तो उनके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड यह संस्थान से 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ विषय के साथ पास होना आवश्यक है |

Career After Polytechnic भारत का सार्वजनिक क्षेत्र

पॉलिटेक्निक करने के पश्चात अभ्यर्थी सरकार यह उनके सहयोगी सार्वजनिक क्षेत्र में बेहतरीन करियर को बना सकते हैं | यह कंपनियां जूनियर लेवल पोजीशन और टेक्नीशियन लेवल की नौकरियों के लिए डिप्लोमा किए हुए कैंडिडेट को ही हायर करती है | भारत के सार्वजनिक क्षेत्र में पॉलिटेक्निक करने के पश्चात किन-किन क्षेत्र में आपको जब दिया जाता है, उसकी लिस्ट मैंने नीचे प्रदान की है जो कि इस प्रकार से है-

  1. रेलवे
  2. भारतीय सेना
  3. लोक कार्य विभाग
  4. सिंचाई विभाग
  5. ओएनजीसी- तेल और प्राकृतिक गैस निगम
  6. डीआरडीओ- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
  7. एनटीपीसी- नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन
  8. बीएसएनएल- भारत संचार निगम लिमिटेड
  9. बुनियादी ढांचा विकास एजेंसियां

Career After Polytechnic प्राइवेट सेक्टर

  1. इलेक्ट्रिकल व पवार फर्म- टाटा पावर, बीएसईएस, सीमेंस, एल एंड टी
  2. मैकेनिकल इंजीनियरिंग फर्म- हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसीसी लिमिटेड, वोल्टस
  3. कम्प्यूटर इंजीनियरिंग फर्म- टीसीएस, एचसीएल, विप्रो, पोलारिस
  4. ऑटोमोबाइल- मारुति सुजुकी, टोयोटा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, बजाज ऑटो
  5. एयरलाइंस- इंडिगो, स्पाइसजेट, जेट एयरवेज
  6. संचार फर्म- भारती एयरटेल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, आइडिया सेल्युलर
  7. निर्माण फर्म- यूनिटेक, डीएलएफ, जेपी एसोसिएटेड, जीएमआर इंफ्राए मित्स

Career After Polytechnic Important Links

Join WhatsApp Group Click Here Career After Polytechnic
Join Telegram Group Click Here New Image Sukanya Samriddhi Yojana 2023 : सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी, अब मिलेगा 78.65 लाख रुपये

यह भी पढ़े :

Leave a Comment