Loan Foreclosure Benefits : आज के समय में घर बनाना हो घर खरीदना हो या कोई वहां खरीदनी हो तो लोग लोन के माध्यम से अपनी निजी जरूरत को पूरा कर रहे हैं और लोन लेने के पश्चात उन्हें किस्त भी चुकानी पड़ती है लेकिन किसी भी समान या कोई भी चीज को खरीदने के लिए हम लोन लेना एक वरदान के रूप में साबित हो रहा है | आजकल लोन के माध्यम से काफी राहत मिली है क्योंकि इसकी सहायता से एक बड़ी रकम का इंतजाम आसानी से हो जाता है, जिसे हम अपनी ज़रूरत तक आसानी से पूरी कर सकते हैं लेकिन इसकी मुश्किल तब आती है
जब इस लोन की ईएमआई को हर महीने ब्याज के समय चुकाना होता है | ऐसे में लंबे समय तक ईएमआई के झंझट से लोग परेशान हो जाते हैं और ऐसे में लगता है कि किसी तरह इस लोन का निपटारा हो और EMI देने का चक्कर खत्म हो जाए | अगर आप भी ऐसी स्थिति से गुजर रहे हैं तो Loan Foreclosure Benefits इस मामले में आपकी काफी मददगार साबित हो सकती है क्योंकि यही एक ऐसा रास्ता है | जिसके माध्यम से आप ईएमआई के लिए घुट घुट कर जीते हैं तो अब वैसे आपको जीना नहीं पड़ेगा इसके लिए आपको नीचे दिए गए पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा ।
Loan Foreclosure क्या होता है?
बैंकिंग भाषा में Loan Foreclosure को समय से पहले लोन क्लोज करने कहा जाता है, इसमें उधर करता को एक ही भुगतान में पूरी पकाए राशि का पुनर भुगतान करना होता है | पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, बिजनेस लोन, टू व्हीलर लोन या फिर कर लोन यह सभी का क्लोजर के ऑप्शन होते हैं लेकिन यह सुविधा आपको लोन के पश्चात कुछ ईएमआई चुकाने के बाद ही मिलती है ।
Loan Foreclosure Benefits किन्हें नहीं चुकाना पड़ता हैं
पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, बिजनेस लोन या फिर किसी प्रकार का लोन फॉर क्लोजर लोन का ही एक ऑप्शन होता है | आरबीआई के नियमों के अनुसार यदि आप फ्लोटिंग इंटरेस्ट पर लोन लेते हैं, तो आप समय से पहले अगर लोन को चुकता कर देते हैं, तो आपको फॉर क्लोजर चार्ज नहीं देना पड़ता है | अगर आपने फैक्स इंटरेस्ट पर लोन लिया है तो आपको फोन क्लोजर लोन के लिए चार्ज देना होता है ।
जाने Loan Foreclosure करने का तरीका
बैंक या फाइनेंस कंपनी को लोन का फॉर क्लोज करने के लिए आवेदन करना होता है | आवेदन के साथ आपको मौजूद लोन खाता का नंबर पैन और पेट की कॉपी देनी होती है | आवेदन प्राप्त करने के बाद बैंक लोन की बची हुई रकम का गए ब्याज के लिए काम और फोरक्लोजर की तारीख की वगैरा के आधार पर कैलकुलेशन किया जाता है, इसके पश्चात जो भी अमाउंट बचता है वह आपको बता दिया जाता है ।
Loan Foreclosure Benefits के फायदे
समय से पहले लोन चुकाने के बहुत सारे फायदे हैं, इससे आपको ब्याज के रूप में कम पैसे देने होते हैं | इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी मजबूत हो जाता है | आमतौर पर 1 साल या 12 ईएमआई चुकाने के पश्चात आपका पर्सनल लोन फॉर क्लोज करने की सुविधा दिया जाता है | अगर आपके लोन चुकता करने पर फॉर क्लोजर चार्ज चुकाने है, तो इसमें लगने वाला पैसे का पता कर लेना चाहिए और फिर भी लोन फॉर क्लोज करने का फैसला लेते हैं, तो आपको अपने इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल भी लोन फॉर क्लोज के लिए करना सही नहीं होता है ।
loan close करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान
लोन को क्लोज करने के पश्चात आपकी प्रॉपर्टी के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट बैंक में 10 से 15 दिनों के बाद लौटा दिए जाते हैं, इन डॉक्यूमेंट को लेने के साथ आप बैंक से नोड सर्टिफिकेट जरूर ले ले | इस सर्टिफिकेट में बैंक की तरफ से या लिखा हुआ रहता है कि अब आप पर किसी तरह का कोई भी लोन बकाया नहीं है ।
Loan Foreclosure Benefits : Important Links
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़े
- Crorepati Kaise Bane : ये 555 का पावरफुल फॉर्मूला आपको बना देगा करोड़पति, आज ही ₹2000 से करे निवेश
- Google Business Ideas 2024 : इन 5 तरीको से Google बना रहा है, बेरोजगारों को मालामाल, जानें पूरी जानकारी विस्तार से
- Earn Money Without Investment : अब बिना इन्वेस्टमेंट के कमाओ लाखों रूपए, जानें पूरी जानकारी विस्तार से
- Online Business Idea 2024 : टाइम पास छोड़के 1 लाख महीना कमाओ अपने मोबाइल से, जानें पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक
- Village Top Business Ideas : अब गांव में रहकर बिज़नेस करने का सुनहरा मौका, हर दो हप्ते में होंगे पैसे डवल