Mahogany Farming Business Idea : अगर आपके पास खाली जमीन है और आप खेती करते हैं तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको एक ऐसे पेड़ की खेती करने के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे लगाकर आप लाखों या करोड़ों रुपए की कमाई कर सकते हैं | इस पेड़ की खेती करने में लागत बिल्कुल भी काम आएगा और इससे मुनाफा डबल हो जाएगा आगे नीचे जानते हैं इस पोस्ट के बारे में विस्तार से सभी जानकारी ।
Mahogany Farming Business Idea : एक लाख लगाकर 1 एकड़ में करें इस पेड़ की खेती, करोड़ों में होगी कमाई
अगर आप भी खेती किसानी के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसे पेड़ की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे कि आपकी अंधाधुन कमाई होगी | यह खेती है महोगनी के पेड़ की खेती (Mahogany Farming) के बारे में है | यह भूरे रंग की लकड़ी वाला पेड़ है, जिसकी लकड़ी और पत्तियां बाजार में बढ़ती कीमतों पर बिकती है | इनकी मांग है कि इससे किसान करोड़ों रुपए आसानी से कमा सकते हैं |
अगर आप एक-एक कर जमीन में 100 पर 120 पर महोगनी के लगते हैं तो यह सिर्फ 12 साल में आपको करोडो रूपए की कमाई कर सकते हैं | महोगनी की लकड़ी ₹2000 प्रति घंटा फीट के रेट से बिकती है | इसका एक पेड़ 40000 से 50000 का होता है, महोगनी की खेती आप दो तरीके से कर सकते हैं | एक खेतों की बाउंड्री पर और दूसरा पूरे खेत में पेड़ो की रोपाई कराकर कर सकते हैं ।
Mahogany Farming Business Idea : कैसा होता है महोगनी का पेड़?
अगर आप महोगनी का पेड़ लगाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि महोगनी की लकड़ी मजबूत और काफी लंबे समय तक उपयोग में ले जाने वाली लकड़ी होती है | यह लकड़ी लाल और भूरे कलर की होती है | इस पर पानी के नुकसान का कोई भी असर नहीं होता है | अगर वैज्ञानिकों के अनुसार बताएं तो यह फिर 50 डिग्री सेल्सियस तक की तापमान को सहने की क्षमता को बर्दाश्त कर सकता है और इसमें पानी न भी हो तब भी यह लगातार बढ़ता ही रहता है ।
Mahogany Farming Business Idea : कैसी जगह पर उगते हैं पेड़?
महोगनी के पौधे को उसे जगह पर आप उगा सकते हैं, जहां पर तेज हवाएं कम चलती है क्योंकि इसके पैर 40 से 200 फीट की लंबाई तक लंबे होते हैं | भारत में यह पे सिर्फ 60 फीट तक तक की ही लंबाई के होते हैं | इन पेड़ो की की जड़ें कम गहरी होती हैं और भारत में इन्हें पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर किसी भी जगह उगाया जा सकता है | इसे किसी भी उपजाऊ मिट्टी में उगाया जा सकता है लेकिन जल भराव वाली भूमि में इस पौधे को कभी ना लगे और नहीं मिट्टी में लगे इन पेड़ों के लिए मिट्टी का पीएच मान सामान्य होना चाहिए ।
Mahogany Farming Business Idea : महोगनी के पेड़ का उपयोग
अगर हम इस पेड़ के उपयोग के बारे में बात करें तो मैं आपको बता दूं कि महोगनी पेड़ को बहुत ही कीमती जाना जाता है | यह बेहद मजबूत और टिकाऊ होता है | इस पर पानी का भी कोई असर नहीं होता है इसका उपयोग जहाज, कीमती, फर्नीचर, प्लाइबुड, सजावट की वस्तुएं और मूर्तियां बनाने में इसका इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही साथ इस पेड़ के पत्तों का उपयोग मुख्य रूप से कैंसर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा सर्दी और मधुमेह सहित कई प्रकार के रोगों में किया जाता है |
महोगनी के पेड़ की पत्तियों में एक खास तरह का गुण पाया जाता है जिससे इसके पैरों के पास किसी भी तरह के मच्छर और कट नहीं आते हैं | इस वजह से इसकी पत्तियों और बीच के तेल का इस्तेमाल मच्छर मारने वाली दवाइयां और कीटनाशकों को बनाने में किया जाता है | इसके तेल का प्रयोग साबुन, पेंट वार्निश और कई तरह की दवाइयां में भी किया जाता है ।
Mahogany Farming Business Idea : महोगनी के पेड़ से कमाई
अगर हम महोगनी के पेड़ से होने वाली कमाई की बात करें तो मैं आपको बता दूं कि इसका पौधा 5 साल में एक बार बी देता है | इसके एक पौधे से 5 किलो तक बी निकल आते हैं | इसके बीच की कीमत काफी ज्यादा है और यह हजार रुपए प्रति किलो तक बिकते हैं | अगर हम थोक की बात करें तो लकड़ी थोक में से₹2200 प्रति घन फिट में आसानी से मिल जाता है | यह एक औषधीय पौधा भी है इसलिए इसके बीजों और फूलों का इस्तेमाल शक्ति वर्धक दवाइयां को बनाने में किया जाता है ।
Mahogany Farming Business Idea : Important Links
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़े
- Home Made Business Ideas : घर बैठे शुरू कर इस बिज़नस से कमाए ₹1,500 रोजाना, जानें क्या हैं यह बिज़नस
- Cotton Wick Business Idea : घर बैठे 12 हजार से शुरू कर इस बिज़नेस से कमाए 35 हजार रूपए महीने के आसानी से, गरीबों के लिए आसान है यह काम
- Cloth Bag Business Idea : विदेश की नौकरी छोड़ गाँव में खोली फैक्ट्री, आज कमा रहे है लाखों रूपये महीना
- T-Shirt Printing Business Idea : इस मशीन के माध्यम से रोजाना कमाओ ₹10 हजार रूपए, बहुत कम लागत में शुरू करें यह बिज़नस
- Tempered Glass Business Idea : छोटी सी मशीन खरीद कर और खुद का बिज़नेस शुरू करके 50 हजार महीने के कमा सकते हैं आसानी से