Skill India Mission : सरकार की नई पहल, IIT / IIM में चलेंगी वोकेशनल क्लासेस, युवाओं का कौशल विकास हुआ अब आसान
Image Credit : Unsplash
भारत सरकार की तरफ से एक नई पहल शुरू की गई है | इसके तहत देश के बड़े-बड़े IIT, IIM and Other Universities में इसकी इंडिया के तहत ट्रेनिंग देने की घोषणा की गई है |
Image Credit : Unsplash
इसकी मदद से देश के सभी युवाओं को न केवल कौशल विकास प्रदान किया जाता है बल्कि उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण भी किया जाता है |
Image Credit : Unsplash
इसके तहत युवा अपने पसंद के कोर्स व सेक्टर के तहत फ्री में कोचिंग प्रदान करते हैं, जब भी फ्री में कोचिंग/ ट्रेनिंग कर लेते हैं उनके बाद उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है |
Image Credit : Unsplash
Image Credit : Unsplash
जिसकी मदद से वह कहीं पर भी अपने मनचाही नौकरी पाकर अपना अच्छा भविष्य बना पाते हैं | यश योजना युवाओं के लिए एक वरदान है ।
अब स्कूल व कॉलेज की कक्षाओंव लैब्स का खाली समय में सदुपयोग किया जाएगा और यहां पर युवाओं को स्किल इंडिया के तहत फ्री में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी |
Image Credit : Unsplash
Image Credit : Unsplash
Skill India की फ्री ट्रैनिंग किन – किन शैक्षणिक संस्थाओं में
– केंद्रीय विद्यालय– नवोदय– सरकारी और निजी स्कूल– आईआईटी– एनआईटी
Image Credit : Unsplash
Skill India की फ्री ट्रैनिंग किन – किन शैक्षणिक संस्थाओं में
– आईआईएम– इंजीनियरिंग– फार्मेसी– मैनेजमेंट– आर्किटेक्चर– कॉलेज समेत अन्य विश्वविद्यालय