Shop Assistant business Idea : ना माल – ना मशीन, 10X10 के ऑफिस से डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई

Arrow

Image  Credit : Unsplash

यदि आपकी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री पूरी हो गई है और आप अपना एक छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इस बिज़नस को कर सकते है।

Arrow

Image  Credit : Unsplash

वर्तमान समय में हर शहर में हजारों दुकानें हैं जिसमें से ज्यादातर दुकानों में लाखों का कारोबार होता है , लगभग 80% दुकानों में दुकानदार को एक सहायक की आवश्यकता होती है | 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

भारत के कुछ ऐसे शहर में असिस्टेंट शॉपकीपर को लड़का कह कर पुकारा जाता है | इसको आप एक सहायक भी कह सकते है ।

Arrow

Image  Credit : Unsplash

Arrow

Image  Credit : Unsplash

ऐसी बहुत सारी बड़ी प्राइवेट कंपनियों में कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए HR एजेंसी होती है लेकिन दुकानदारों को उनके सहायक उपलब्ध करवाने के लिए  कोई एजेंसी नहीं होती है | 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

दुकानदार को अकेले ही असिस्टेंट को नियुक्त करने का बहुत टेंशन होता है | जान पहचान वालों की कोई रेफरेंस में जो मिल जाए  लेकिन उन्हें उसे पर भरोसा नहीं होता |  

जब मन करता अचानक नौकरी छोड़ चले जाते हैं , इसके कारण छोटे व्यापारियों का व्यापार पूरा तरह से प्रभावित होता है जो की एक बहुत बड़ी समस्या है | 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

ऐसे में आप अपनी एक HR एजेंसी का प्लान कर सकते हैं आपकी एजेंसी छोटी एवं मध्यम दुकानदारों के लिए काम करेंगी, उनके जितने सहयोगी कर्मचारी की जरूरत होगी उन सब का यह प्रबंध करेगी | 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

इसके लिए बिल्कुल भी पूंजी की जरूरत नहीं है इसके लिए बस आपको एक ऑफिस की जरूरत होगी जहां आपको डॉक्यूमेंट का फाइल रखना होगा 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

बेरोजगार युवक युक्तियां का इंटरव्यू लेकर उनकी योग्यता के अनुसार उनका जॉब दिलवाने होगा | इस प्रकार के बिजनेस को प्रमोट करने के लिए इंटरनेट एक बहुत ही बड़ा संसाधन है |  

Arrow

Image  Credit : Unsplash

इंस्टाग्राम और फेसबुक के सहित व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप और टेलीग्राम चैनल बनाकर आप इस बिजनेस को बढ़ा सकते हैं | गूगल बिजनेस की ओर से आपको फ्री में प्रमोशन भी दिया जाएगा 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

इस प्रकार की बिजनेस में महिलाओं की सफलता की संभावना बहुत ही ज्यादा होती है ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाओं के साथ एक अनुशासन चलता है |  

Arrow

Image  Credit : Unsplash

जिसे बेरोजगार को जॉब दिलवाने होता है वह शर्तों का उल्लंघन करके अचानक नौकरी नहीं छोड़ेगा और दुकानदार भी अचानक अपने सहयोगी को नौकरी से नहीं निकलेगा l 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

रिटेल्स के लिए HR एजेंसी काफी प्रॉफिटेबल बिजनेस है | इसमें मुख्य रूप से व्यापारी की तरफ से उन्हें सर्विस का चार्ज दिया जाता है |  

Arrow

Image  Credit : Unsplash

यह कर्मचारी के वेतन का एक निश्चित प्रतिशत होता है | थोड़ा कमिशन कर्मचारियों की तरफ से भी आपको मिल जाता है 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

वह अपने एक महीने का वेतन कंप्रोमाइज कर लेता है कुल मिलाकर इस बिजनेस में प्रॉफिट ही प्रॉफिट है कोई स्टॉक नहीं रखना होता है 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

इस बिजनेस के लिए किसी प्रकार की कोई मशीन लगा रही होती है | इस काम के लिए आपको सिर्फ मैनेजमेंट का काम करना आना चाहिए और उसके बदले में आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

इस जबरदस्त नए बिज़नस के बारे में और ज्यादा जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर जरुर क्लिक करिए 

Arrow

Image  Credit : Unsplash