Bubble Packing Papers Business Idea : बबल पैकिंग का बिज़नस शुरू कर महीने के कमाए लाखों रूपए, जानें पूरी जानकारी

Arrow

Image  Credit : Unsplash

जैसा कि आपको पता ही होगा कि किसी भी प्रोडक्ट को बनाकर बेचने के लिए उसकी पैकिंग की जाती है जितनी अच्छी पैकिंग होती है उतना ही प्रोडक्ट अच्छा दिखता है | 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

फूड प्रोडक्ट्स की डिलीवरी के लिए खास पैकेजिंग की जरूरत पड़ती है | ऐसे में Bubble Packing Papers Business बिजनेस में हाथ आजमाना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

आइटम्स की डिलीवरी के लिए एक खास तरह की पैकेजिंग की जरूरत होती है इसमें बबल सेट में पैक किया जाता है | 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

दिवाली के मौके पर ऐसे बहुत सारे सामान लोग एक जगह से दूसरे जगह भेजते हैं जिसकी पैकेजिंग शानदार रहती है | 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

बबल पैकिंग पेपर्स खास तौर से मोड किए गए इंडस्ट्रियल पेपर होते हैं, जिसका उपयोग फूड कंजेबल्स सामग्रियों और अंगूर और लीची के पैकेजिंग तथा इसके ट्रांसपोर्टेशन में किया जाता है |  

Arrow

Image  Credit : Unsplash

इस रिपोर्ट के अनुसार बबल पैकिंग पेपर का बिजनेस शुरू करने पर आपको 15.05 लाख रुपए का खर्च आएगा 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

इसमें आपको 800 वर्ग फुट वर्ग सेट के निर्माण पर 160000 रुपए इक्विपमेंट पर 6 लाख 45 हजार रुपए होंगे तथा इसके साथ ही पूरा खर्च 8,05,000 होगा ।  

Arrow

Image  Credit : Unsplash

इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के लिए ₹700000 की आवश्यकता होती है अर्थात इसमें कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट ₹15,05,000 की जरूरत होती है 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अगर आपको पैसे की कमी होती है तो इसके लिए सरकार की तरफ से आपको लोन भी दिया जाता है |  

Arrow

Image  Credit : Unsplash

आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन ले सकते हैं, इस स्कीम के तहत सरकार अपना बिजनेस शुरू करने वाले लोगों के लिए 10 लाख रुपए लोन का मुहैया कराती है | 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

होगी इतनी कमाई अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो इस बिजनेस से सालाना आपको 1,142,000 रुपए की कमाई हो जाती है | 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिजनेस से सालाना 1280000 क्विंटल बबल पेपर पैकिंग का उत्पादन किया जा सकता है । 

Arrow

Image  Credit : Unsplash

जिसकी कुल वैल्यू 4685700 रुपए होगी प्रोडक्ट सेल के अनुसार 599000 रुपये जबकि ग्रोथ सरप्लस के अनुसार 1214300 रुपए होगी । 

Arrow

Image  Credit : Unsplash