Village business ideas : गांव में करोगे ये बिजनेस तो बदल जाएगी जिंदगी , निवेश कम, मुनाफा ज्‍यादा

Village business ideas : वर्तमान समय में गांव से किसी भी बिजनेस को शुरू करना बहुत ज्यादा फायदा होता है | सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि आपको किराए पर परिसर आसानी से और सस्ते दाम पर मिलेगा | काम करने वाले लोग भी आसानी से मिल जाएंगे और कुछ चीजों को बनाने के लिए कच्चा माल भी आसानी से मिल जाएगा | इसलिए आप भी शहर का मुंह छोड़कर आपके गांव से ही अपना स्टार्टअप शुरू करना होगा | Village business ideas

Village business ideas
Village business ideas

Village business ideas : किराना स्टोर खोलकर कर सकते हैं कमाई 

गांव में हर वह चीज बिकती है जो शहर में बेची जाती है | किराना स्टोर का आईडिया भी एक अच्छा बिजनेस आइडिया है | आप किराना स्टोर में चाय, चीनी, मसाला जैसी रोज काम आने वाली चीजों को रख सकते हैं | गांव में मॉडर्न किराना जिन्‍हें ‘हरहित स्‍टोर’ कहते हैं, की फ्रेंचाइजी भी युवाओं को दे रही है | इसमें सामान सरकार की तरफ से दिया जाता है और बिक्री पर स्टोर संचालक को कमीशन प्राप्त होता है |

Village business ideas : CSC सेण्टर खोले

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, किसी सरकारी योजना के लिए आवेदन करना हो या फिर नौकरी करना हो तो सब कुछ आपको ऑनलाइन के माध्यम से ही करना होता है | इसलिए अब आप गांव में ही ऑनलाइन सेवाएं देने वाले कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को खोलकर इसे अच्छी कमाई कर सकते हैं |

कॉमन सर्विस सेंटर संचालक बिल भरने, बुढ़ापा पेंशन, बांटने और कई तरह की बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करता है | कंप्यूटर की सामान्य जानकारी रखने वाला कोई भी युवा आसानी से इस केंद्र को खोलकर चला सकता है |

Village business ideas : दूध डेयरी खोलकर कमाए पैसे 

गांव में पशुपालन लोगों की आय का एक बड़ा साधन होता है | यहां से दूध का भी अच्छा उत्पादन होता है, आप दूध डेयरी खोलकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | गांव से इकट्ठा किया दूध बेचने को आपको बाजार आने की अब आवश्यकता नहीं है | गांव से ही आपको डेयरी से हलवाई और घर-घर दूध सप्लाई करने वाले आपके यहां से दूध ले जाएंगे |

डेयरी पर आप पशु आहार भी बेच सकते हैं | जिन पशुपालकों से आप दूध खरीदेंगे वही आपसे खल, बिनौला और चूड़ी जैसे पशु आहार भी ले लेंगे | दूध  डेयरी और पशु आहार का काम आप कम से कम ₹50000 से इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं |

Village business ideas : सब्जी तथा फल बेचकर कमाए पैसे 

गांव में सभी लोग सब्जियां नहीं उगा पाते हैं जिनके लिए उन्हें सब्जी शहर से खरीदना पड़ता है या फिर गांव में ही फल सब्जी की दुकान से खरीदते हैं | अगर आप गांव में सब्जी की दुकान खोलकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है |

आए दिन तो सब्जी और फल बिकते ही है | साथ ही साथ गांव में होने वाली शादी ब्याह और आयोजनों में भी सब्जी सप्लाई करके आप मोटी कमाई कर सकते हैं | फल और सब्जी की दुकान शुरू करने के लिए ₹20000 काफी होंगे |

Village business ideas : Important Links

Join WhatsApp Group Click Here Village business ideas
Join Telegram Group Click Here New Image Sukanya Samriddhi Yojana 2023 : सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी, अब मिलेगा 78.65 लाख रुपये

यह भी पढ़े

Leave a Comment