Top IIT Colleges in India 2024 : भारत में कुल 23 IITs कॉलेजों में कैसे मिलेगा एडमिशन, जानें पूरी जानकारी

Top IIT Colleges in India 2024 : भारत में Engineering Aspirants की कोई भी कमी नहीं है । उद्योग के अनुमान के अनुसार भारत में हर साल 15 लाख व्यक्ति इंजीनियर से ग्रेजुएट होते हैं । देश में आइआइटी इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी महत्वाकांक्षी इंजीनियरों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा को प्रदान करता है । भारत में कुल 23 आईआईटी संस्थान है और यह सभी सरकारी है । यहां आप पार्ट टाइम, फुल टाइम और ऑनलाइन एजुकेशन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।

आइआइटी पूरे भारत में अंडरग्रैजुएट /पोस्ट ग्रेजुएट और एचडी स्तरों पर विभिन्न कार्यक्रम को पेश करता है । आइआइटी मुख्य रूप से इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी हिस्ट्री में कोर्स को उपलब्ध करवाती है । हमारे भारत देश में कुल 23 आइआइटी मिलकर विभिन्न विशेषज्ञताओं में 250 से भी अधिक B.Tech कार्यक्रम को पेश करती है । आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से Top IIT Colleges in India 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं, अतः आप नीचे दिए गए पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े ।

Top IIT Colleges in India 2024
Top IIT Colleges in India 2024

भारत में कुल 23 IITs कॉलेजों में कैसे मिलेगा एडमिशन, जानें पूरी जानकारी । Top IIT Colleges in India 2024

इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपसे भी पाठको का स्वागत करते हैं । आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से Top IIT Colleges in India 2024 को रैंक वाइज बताने वाले हैं । आप सभी आईआईटी कॉलेज स्टूडेंट जो की अंडर ग्रेजुएट डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम और डुएल डिग्री प्रोग्राम को आसानी से कर सकते हैं । अगर आप भी अपना ऐडमिशन इन कॉलेज में लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा ताकि आप पूरी जानकारी को प्राप्त कर इसमें अपना नामांकन करवा सके ।

Top IIT Colleges in India 2024 : Eligibility Criteria

आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए आपको Joint Entrance Examination (JEE) एग्जाम को उत्तीर्ण करना होता है । यह एग्जाम दो चरण में होते हैं जी मैंस और जी एडवांस नीचे दोनों परीक्षाओं के लिए योग्यता दिए गए है –

JEE Main

जेईई मेंस के लिए अभ्यर्थी को 12वीं की बोर्ड परीक्षा में काम से कम 75% अंकों के साथ पास होना होता है या फिर अपने बोर्ड के सिर्फ 20% छात्रों में शामिल होना होता है । जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंग 65 प्रतिशत तय की गई है । अगर आयु सीमा की देखे तो 1 अक्टूबर 1999 या उसके बाद उनका जन्म होना चाहिए । आप अधिकतम तीन बार ही जेईई मेंस की एग्जाम दे सकते हैं।

JEE Advanced

जेईई एडवांस्ड के लिए आपको सबसे पहले जी में निर्धारित कट ऑफ के स्कोर को प्राप्त करना होगा । कट ऑफ स्कोर आपको अपने श्रेणी और उसे वर्ष के जेईई मैंस में उपस्थित हुए कुल उम्मीदवारों की संख्या पर निर्भर करती है । जेईई मेंस की तरह ही आपको 12वीं बोर्ड में परीक्षा में 75% या फिर सिर्फ 20% में होना आवश्यक है ।

Admission Process of Best IIT College

  • आईआईटी कॉलेज में एडमिशन जेईई मैंस और एडवांस के आधार पर दिया जाता है ।
  • अभ्यर्थियों को केंद्र से कॉलेज और ब्रांच का चयन करना होता है ।
  • इसके बाद जॉइंट एडमिशन कमेटी के तरफ से विशेष शाखा में प्रवेश प्रदान करने का निर्णय लिया जाता है ।
  • उम्मीदवारों का सीट अलॉटमेंट उनके स्ट कैटिगरी मार्क्स के आधार पर किया जाता है ।
  • शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट को प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होता है और प्रवेश की पुष्टि के लिए रिपोर्ट करना होता है ।

All IIT Colleges in India

भारत मे कुल 23 IIT College है। जिसकी सूची निम्न है। ये सभी कॉलेज Government/ Public-owned Colleges है।

  1. Indian Institute of Technology, IIT Madras
  2. Indian Institute of Technology, IIT Delhi
  3. Indian Institute of Technology, IIT Bombay
  4. Indian Institute of Technology, IIT Guwahati
  5. Indian Institute of Technology, IIT Kanpur
  6. Indian Institute of Technology, IIT Kharagpur
  7. Indian Institute of Technology, IIT Roorkee
  8. Indian Institute of Technology, IIT Dharwad
  9. Indian Institute of Technology, IIT Ropar
  10. Indian Institute of Technology, IIT Hyderabad
  11. Indian Institute of Technology, IIT Indore
  12. Indian Institute of Technology, IIT Dhanbad
  13. Indian Institute of Technology, IIT (BHU) Varanasi
  14. Indian Institute of Technology, IIT Patna
  15. Indian Institute of Technology, IIT Gandhinagar
  16. Indian Institute of Technology, IIT Bhubaneswar
  17. Indian Institute of Technology, IIT Mandi
  18. Indian Institute of Technology, IIT Jodhpur
  19. Indian Institute of Technology, IIT Tirupati
  20. Indian Institute of Technology, IIT Bhilai
  21. Indian Institute of Technology, IIT Jammu
  22. Indian Institute of Technology, IIT Palakkad
  23. Indian Institute of Technology, IIT Goa

Top 10 IIT Colleges in India 2024

  • IIT Madras
  • IIT Delhi
  • IIT Bombay
  • IIT Kanpur
  • IIT Kharagpur
  • IIT Roorkee
  • IIT Guwahati
  • IIT Hyderabad
  • IIT Indore
  • IIT (BHU) Varanasi

यह भी पढ़े :

Leave a Comment