Share Market Kaise Sikhe : शेयर मार्केट में निवेश करने से लेकर मुनाफा कमाने तक, सभी कुछ सीखे आसान तरीकों से जानें पूरी जानकारी

Share Market Kaise Sikhe : शेयर मार्केट हमारी अर्थव्यवस्था में काफी महत्वपूर्ण तत्व है, चाहे वह न्यूज़ हो या आपका अपना कार्यालय हो | अपने लोगों से इसके बारे में जरूर सुना होगा | नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से आपको Share Market से जुड़ी हर जानकारी विस्तार पूर्वक बताई जा रही है | अगर आप अभी तक शेयर मार्केट से मुनाफे नहीं कमा रहे हैं, तो इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आपको अभी तक शेयर मार्केट के मामले में मालूम नहीं है तो अब आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको शेयर मार्केट से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक देने जा रहे हैं |

इसके साथ ही साथ में आपको Share Market को सीखने के लिए सबसे पहले शेयर बाजार के बेसिक इनफार्मेशन को भी बताने वाले हैं | इसके साथ की आपको इसके लिए लगातार प्रेक्टिस करना होगा, कंपनी पर सर्च करके रिसर्च करना होगा और साथ ही साथ शेयर मार्केट की फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस का बेसिक नॉलेज को भी प्राप्त करना होगा | तभी आप आसानी से Share Market Kaise Sikhe सकते हैं, जिसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है ।

Share Market Kaise Sikhe
Share Market Kaise Sikhe

Share Market Kaise Sikhe : Share Market क्या है? 

अब हम जानते हैं कि शेयर मार्केट क्या है ? तो मैं बता दूं कि शेयर मार्केट एक शेयर बाजार का बहुत बड़ा केंद्रीकृत मंच है, जहां पर सभी बायर्स और सेलर्स विभिन्न कंपनी के शेयर्स में व्यापार करने के लिए जमा होते हैं | व्यापारी फिजिकल स्टॉक मार्केट पर ऑफलाइन बिजनेस कर सकते हैं | यह एक ट्रेनिंग प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से आप अपने ट्रेड को ऑनलाइन रख सकते हैं |

अगर आप ऑफलाइन बिजनेस कर रहे हैं तो आपको अपने ट्रेड को रजिस्टर ब्लॉकर के माध्यम से रखना होगा एक शेयर मार्केट को स्टॉक मार्केट भी कहा जाता है | शेयर मार्केट एक वित्तीय बाजार है, जहां कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं | यहां निवेशक शेयर के माध्यम से कंपनी में हिस्सेदारी लेते हैं और उनके मार्केट वैल्यू में परिवर्तन के आधार पर लाभ या हानि का अनुभव करते हैं | शेयर मार्केट वित्तीय परिसंपत्तियों का प्रतीक फलन स्थल है ।

एक Share Market को ‘Stock Market’ भी कहा जाता है जिसमे दोनों  Termaz को एक दूसरे के लिए आपको किया जा सकता है। भारत में दो Share Market हैं,  1) Bombay Stock Exchange और 2) National Stock Exchange केवल सार्वजनिक रूप से  Listed Companies यानी की Initial Public Offering (IPO) आयोजित करने वाली Companies के पास ऐसे Share हैं जिनका Business किया जाता है।

Share Market Kaise Sikhe : Share Market का काम कैसे सीखे?

अगर आप शेयर मार्केट पर काम करना सीखना चाहते हैं, तो आपको ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट सीखना पड़ता है | शेयर मार्केट में अलग-अलग तरह के कार्य होते हैं जिसमें से कुछ करियर रिलेटेड कार्य भी होते हैं जिसके लिए डिग्री की आवश्यकता होती है | अगर आप शेयर मार्केट कौशिक करनी व्यस्त करते हैं, तो आपका जोखिम बहुत कम हो जाता है लेकिन अगर आप बिना सीखे इसमें सीधा शेयर मार्केट से ट्रेडिंग शुरुआत करते हैं तो आपका पैसा डूब भी सकता है |

इसलिए आपको सोच समझकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना होगा अगर आप शेयर मार्केट को सीखना चाहते हैं, तो आपको शेयर मार्केट को सीखने के लिए फंडामेंटल और टेक्निकल रिसर्च सीखने पर फोकस करना होगा और अपना शेयर मार्केट के नॉलेज को बढ़ाना होगा | साथ में बेसिक सीखना होगा बुक्स पढ़ने होंगे और स्टॉक मार्केट कोर्स करके ऑनलाइन ट्रेडिंग की प्रैक्टिस भी करनी होगी ।

Share Market को अच्छे से सीखने के लिए इन 12 Topics को ध्यान से पढ़ें

  • 1. Share Market के Basics Clear करें
  • 2.  Fundamental Analysis करना सीखे
  • 3.  Technical Analysis करना सीखे
  • 4. Share Market की किताबें पढ़ें
  • 5. Online Share Market के Best Course करें
  • 6. Share Market का काम सीखने की कोशिश करें
  • 7. Paper Trading की Practice करके सीखें
  • 8. Professional खरीदने से पहले  Companies पर Research करें
  • 9. Successful Stock Market Investor और Traders को Follow  करें
  • 10. Market को Study करें
  • 11. Share Market में नुकसान होने का कारण पता करें
  • 12. Share Market Blog और  YouTube Channels को Follow करें |

Share Market Kaise Sikhe : Important Links

Join WhatsApp Group Click Here Share Market Kaise Sikhe
Join Telegram Group Click Here New Image Sukanya Samriddhi Yojana 2023 : सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी, अब मिलेगा 78.65 लाख रुपये

यह भी पढ़े

Leave a Comment