Scrubber Packing Small Business Idea: घर पर खाली बैठने से अच्छा है जल्द शुरू करे यह बिज़नस, जल्द हो जायेंगे मालामाल

Scrubber Packing Small Business Idea: दोस्तों अगर आप एक युवा हैं और अपने घर से ही कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आज मैं आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताऊंगा | जिसे आप घर पर शुरू करके बहुत ही आसानी से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं | दोस्तों आप सभी ने घर में इस्तेमाल होने वाले स्क्रबर को जरूर देखा होगा यह वही स्क्रबर है जिस घर में लोग बर्तन साफ करने में उपयोग मिलते हैं |

यह वही स्क्रबर है जिसकी जरूरत सभी घर में पड़ती है लेकिन खरीदने वाले यह ध्यान नहीं देते हैं कि यह किस कंपनी का और यह ब्रांड किसका है | इसी कारण लोकल ब्रांड भी इस बिजनेस को करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं | तो अगर आप भी इस स्क्रबर पैकिंग स्मॉल बिजनेस आइडिया के बारे में जानना चाहते हैं और इस बिजनेस को करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को जरूर पढ़ें |

Scrubber Packing Small Business Idea
Scrubber Packing Small Business Idea

स्क्रबर पैकिंग बिजनेस को शुरु करने में जरुरत की चीजे | Scrubber Packing Small Business Idea

दोस्तों आपकी जानकारी के अनुसार के लिए बता दें कि स्क्रबर पैकिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले चार चीजों की बहुत ही आवश्यकता पड़ेगी | जिसमें पहले है स्क्रबर दूसरा है स्क्रबिंग पैकिंग पैक्स तीसरा है ब्लिस्टर कार्ड और चौथा है स्क्रेपी पैकिंग मशीन | दोस्तों इन सभी के साथसाथ आपको इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास काम से कम 100 से 200 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए |

जहां पर आप स्क्रबर पैकिंग मशीन को आसानी से फिट कर सके और आसानी से कम कर सकेंगे | इस बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले आपको लीगल रूप से चलने के लिए अपनी कंपनी को रजिस्टर्ड करना होगा | उसके साथ ही साथ ट्रेड लाइसेंस भी बनवाना होगा और जब आपका बिजनेस अच्छा रन कर जाएगा और आपके 1 साल का टर्नओवर 20 लाख से पार करने लगा तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन में करना हो सकता है |

स्क्रबर पैकिंग करने का तरीका- Scrubber Packing Business Idea

अगर आप स्क्रबिंग का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है स्क्रबर का पैकिंग करना | दोस्तों स्क्रबर पैकिंग का काम बहुत ही आसान होता है, इसके लिए इसके लिए बस आपको सब्सक्राइबर पैकिंग मशीन में बने हाथों में स्क्रबर पैकिंग पैक्स रखना है और उनसे पैक्स में स्क्रबर को रख देना है | उसके बाद उन सबके ऊपर ब्लिस्टर कार्ड को उल्टा करके रख देना है और स्क्रबर पैकिंग मशीन को चालू कर देना है | जैसे ही मशीन चालू होता है उसे कुछ सेकंड में ही आपका फाइनल प्रोडक्ट बनकर तैयार हो जाएगा |

स्क्रबर पैकिंग बिजनेस को शुरु करने मे होगा इतना इन्वेस्टमेंट 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि स्क्रबर पैकिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको स्क्रबर पैकिंग मशीन को खरीदना होगा जिसकी कीमत वर्तमान में 60 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक आ जाएगी | इस मशीन को आप जितना मंगा कर देंगे उसकी प्रोडक्शन क्षमता भी उतनी ही अधिक होगी | अगर आपकी बजट कम है तो आप अपनी बजट के अनुसार भी स्क्रबर पैकिंग मशीन को खरीद सकते हैं | इन सब के अलावा आपको स्क्रबर ब्लिस्टर कार्ड और पैकिंग पैक करना होगा |

पैकिंग पैक के साथ-साथ आपको स्क्रबर ₹120 से लेकर 140 किलो रुपए के हिसाब से मिल जाएगी और पैकिंग पैक्स भी आपको 140 रुपए से लेकर 200 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगी |  ब्लिस्टर कार्ड ₹5 से लेकर ₹10 पीस के हिसाब से मिल जाएगी यानी कि दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको इस बिजनेस में मिनिमम 2 लाख का इन्वेस्टमेंट आ जाएगा |

स्क्रबर पैकिंग बिजनेस से इतना होगा कमाई

अगर इस बिजनेस में होने वाली कमाई के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि एक ब्लिस्टर कार्ड में 12 अक्टूबर पैक्स रखे जाते हैं और 12 स्क्रबर पैक्स बनाने में आपको लगभग ₹60 का कॉस्ट पड़ेगा जिसे आप मार्केट में 70 से ₹80 बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं | इस बिजनेस में यदि आप एक कार्ड पर ₹15 का प्रॉफिट निकलते हैं, जैसे कि मैं आपको बताया कि आप 1 घंटे में 150 से भी ज्यादा कार्ड बना सकते हैं और यदि आप डेली का 8 घंटे काम करते हैं तो आप 1200 कार्ड ही बना सकते हैं |

अगर एक कार्ड में आपको ₹15 का प्रॉफिट हो रहा है तो इस हिसाब से आप एक दिन ही कमाई 1200 * 15 बराबर 18000 रुपए होगा और आप महीने के 540000 कमा सकते हैं |  जिससे कि अगर आप ₹300000 खर्च और लेबर कॉस्ट को हटा दें फिर भी आपको हर महीने डेढ़ लाख से 2 लख रुपए नेट प्रॉफिट होगा |

यह भी पढ़े 

सारांश 

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Scrubber Packing Small Business Idea पसनद आई होगी | अगर आपको मेरी यह जानकारी Scrubber Packing Small Business Idea पसनद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों में भी शेयर करे |

धन्यवाद !!!

Leave a Comment