Mushroom Business Ideas : मशरूम की खेती से मात्र 45 दिन में करली बंपर कमाई

Mushroom Business Ideas : कुछ समय पहले देश के नवयुवकों के बीच मशरूम की खेती करने का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ गया है क्योंकि मशरूम की खेती करना बहुत आसान होता है और इसे अब बहुत कम जगह पर भी कर सकते हैं । आज के समय में अलग-अलग क्षेत्र में किसान और नवयुवक मशरूम की खेती करने में काफी रुचि दिखा रहे हैं । इसकी कीमत मार्केट में काफी अच्छी होती है । कुछ समय पहले एक ऐसा केस सामने आया था कि इसमें एक व्यक्ति ने मात्र 45 दिनों के अंदर ही मशरूम के बिजनेस से लाखों रुपए कमाए थे ।

वर्तमान समय में मशरूम का बिजनेस Mushroom Business Ideas करना बहुत ही फायदेमंद बिजनेस साबित हो सकता है क्योंकि इसमें बहुत कम निवेश की आवश्यकता होती है और आप इसे अपने घर से ही आसानी से शुरू कर सकते हैं । आप इस बिजनेस को मात्र ₹5000 का निवेश करके शुरू कर सकते हैं । नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से मैं इस बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताने जा रहा हूं, अतः आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े ।

Mushroom Business Ideas
Mushroom Business Ideas

मशरूम की खेती से मात्र 45 दिन में करली बंपर कमाई । Mushroom Business Ideas

मशरूम बिजनेस आइडिया Mushroom Business Ideas में आपको मशरूम की खेती करनी होती है और इसे बाजार में बेचना होता है । इस बिजनेस को करने के लिए बहुत बड़े खेत की आवश्यकता नहीं होती है । आप इसे अपने घर के एक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते हैं । इसके अतिरिक्त आप झोपड़ी या बांस के ढेर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Mushroom Business Ideas को करने के लिए आपको मशरूम के बीच बाजार में आसानी से मिल जाएंगे । इस तरह के पूरे कार्य पर काम से कम ₹5000 तक का खर्च आ सकता है । आपको मशरूम की खेती करने की पूरी प्रक्रिया अच्छे से मालूम होना चाहिए ताकि आप अच्छे से मशरूम का उत्पादन कर सके और बाजार में अच्छी कीमत पर बेच सके ।

Mushroom Business Ideas मशरूम की खेती कैसे करते हैं

मैं आपको बता दूं कि मशरूम की खेती अक्टूबर से मार्च महीने के मध्य में की जाती है । इसके लिए आपको गेहूं या चावल के भूसे की आवश्यकता होती है । आपको इस भूसे में कुछ केमिकल डालकर कंपोजिट तैयार करना होगा । उसके बाद आपको शेड वाली जगह पर कंपोजिट को रखना होगा, उसकेऊपर बीज लगाना होगा ।

बीज लगाने के बाद फिर से आपको कमपोजिट बिछाना होगा । आपको 40 से 50 दिन के लिए इसे छोड़ देना होगा, इसके बाद उसे पर मशरूम दिखने लगेंगे जिसे काटकर आप बाजार में भेज सकते हैं । आप मशरूम काटेंगे तो अगले दिन वह फिर से आ जाएगा, इस तरह कुछ दिनों तक अब बार-बार मशरूम को काटकर बाजार में बेच सकते हैं ।

Mushroom Business Ideas में कितना मुनाफा होता है

अगर हम इस बिजनेस Mushroom Business Ideas से होने वाले मुनाफे की बात करें तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि मैं आपको इस बिजनेस के शुरू में ही लागत के बारे में बताया था । अगर आप अपने लागत से 10 गुना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं अगर आप मात्र ₹5000 का कंपोजिट बनाने और बीच पर खर्च करते हैं, तो आप Mushroom Business Ideas से आसानी से ₹50000 का मशरूम बेच सकते हैं । इसके अतिरिक्त आपका मुनाफा कितने बड़े इलाके में खेती कर रहे हैं और कितने सारे कंपोजिट को तैयार कर रहे हैं इस पर भी यह निर्भर करता है ।

मशरूम की खेती में हमेशा इन बातों का रखें ध्यान

  • मशरूम की खेती के लिए तापमान हमेशा 15 से 22 डिग्री के मध्य होना चाहिए ।
  • मशरूम की खेती करने के लिए नमी वाले जगह की आवश्यकता होती है जहां 80 से 90 फीसदी नमी होनी चाहिए ।
  • अच्छी बीज के लिए कंपोजिट का अच्छा होना आवश्यक है ।
  • हमेशा आपको ताजा मशरूम बेचने की कोशिश करना चाहिए क्योंकि उसकी कीमत अच्छी मिलती है ।
  • अपने मशरूम को शहर की सब्जी मार्केट में आप थोक में बेचकर भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं ।

Mushroom Business Ideas के लिए ट्रेनिंग भी है जरूरी

अगर आप मशरूम की खेती बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं, तो इसके लिए यह बेहतर होगा कि आपको इसके ट्ट्रेनिंग लेना होगा । ट्रेनिंग लेने के लिए आपको एग्रीकल्चर कॉलेज और एग्रीकल्चर अनुसंधान केंद्र में जाकर इसके लिए ट्रेनिंग लेनी होगी और उसके बाद छोटे से इलाके में मशरूम को उगा कर देखना होगा । उसके बाद जरूरत लगे तो ट्रेनिंग और लेनी चाहिए, तो आपको प्रेक्टिस करना होगा और तब जाकर बड़े जगह पर मशरूम की खेती आप कर सकते हैं ।

एक अनुमान के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है की प्रति वर्ग मीटर में 10 किलोग्राम तक मशरूम होता है । अगर छोटे जगह पर खेती करें तो उदाहरण के तौर पर कमरे में तीन से चार फीट का चौड़ा रैक बनाकर उसके ऊपर कंपोजिट डालकर खेती कर सकते हैं धीरे-धीरे मशरूम की खेती और बेहतर होने लगेगी और मुनाफा भी इससे बढ़ाने लगेगा ।

यह भी पढ़े : 

Leave a Comment