low investment business idea : वर्तमान समय में हमारे देश की कुल आबादी 140 करोड़ है, इतनी आबादी में अपने लिए कोई भी आसानी से पैसा कमा सकता है | जिन लोगों के पास आज के समय में बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं है और वह जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस या low investment business शुरू करना चाहते हैं और आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं तो हम आपके लिए इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं |
आज के समय में ऐसे नए-नए बिजनेस आइडिया मार्केट में आ गए हैं कि जिससे कोई भी इंसान अपना स्टार्टअप आसानी से शुरू कर सकता है | इन बिजनेस में पैसा तो बहुत ही कम लगता है लेकिन क्रिएटिविटी जरूर लगाना होता है | यहां पर आपके लिए ऐसा ही एक बिजनेस आइडिया मैं आपको बताने जा रहा हूं जिससे कि आप महीने के ₹100000 तक आसानी से कमा सकते हैं |
low investment business idea : बिना डिग्री डिप्लोमा के, 1 लाख रुपए मंथली कमाई का बिज़नेस
पहले की अपेक्षा आज के समय में लोगों की जीवन शैली में काफी बदलाव हो चुका है | पहले के समय में लोग अपने घर को सुंदर बनाने के लिए अपने आंगन में तुलसी का पौधा लगाते थे और कुछ फूलों के पौधों भी घरों में मिलते थे, परंतु आज के समय में हर घर में विभिन्न किस्म के पेड़ पौधे देखने को मिलते हैं | अब तो लोग अपने घरों में ही छोटे-छोटे बगीचे भी बनाने लगे हैं |
पहले तो घरों में मटको में पौधे लगाते थे और आज लोग ₹200 के पौधे के लिए भी ₹500 का गमला रखते हैं | कहने का मतलब यह है कि लोग अब घरों में छोटे बगीचे और पौधों पर काफी पैसा खर्च करने लगे हैं | इसलिए मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने जा रहा हूं इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े |
low investment business idea
इस समय पूरे विश्व में गार्डन डिजाइनर की बहुत ही ज्यादा डिमांड बढ़ गई है | एक नई कैटेगरी के रूप में गार्डन डिजाइनर अपनी पहचान को स्थापित कर रहा है | इसमें आपको लोगों के छोटे-छोटे बगीचे डिजाइन करने होते हैं | इन बगीचों में आपको फर्नीचर, टाइल्स, ग्रास पौधे और गार्डन की दीवार सभी डिजाइन करना होता है | थोड़ा सा अगर आप अपने मोबाइल में सर्च करेंगे तो आप बहुत आसानी से इस बिजनेस के बारे में समझ जाएंगे |
low investment business idea : अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग करे
जैसे मॉड्यूलर किचन डिजाइनर और बाथरूम डिजाइनर होते हैं, वैसे ही गार्डन को डिजाइन करने के लिए गार्डन डिजाइनर भी होते हैं | इस बिजनेस की सबसे बड़ी अच्छी बात यह है कि इसमें आपका काम को देखकर दूसरे लोग भी आपको काम देते हैं, इसलिए अगर जब आप इस तरह के काम को करते हैं तो आप में थोड़ी क्रिएटिविटी होनी चाहिए | अगर आप में इसमें थोड़ी सी क्रिएटिविटी का उपयोग करके कुछ यूनिक डिजाइन बनाते हैं तो लोग खुद आपको काम दिलवाने लगते हैं |
low investment business idea : कितना पैसा कमा सकते है
अगर अब हम इस बिजनेस से होने वाले पैसों की बात करें कि आखिर इस बिजनेस को शुरू करके हम कितना पैसा कमा सकते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि गार्डन डिजाइनर अपने काम का चार्ज स्क्वायर फीट के हिसाब से लेते हैं | अलग-अलग एरिया और अलग-अलग शहर के हिसाब से चार्ज बदल जाता है | इसमें ₹50 से लेकर ₹600 प्रति स्क्वायर फीट तक का भी चार्ज लिया जाता है |
इसके अलावा गार्डन में जो दूसरे सामान लगते हैं उन्हें भी सेल कर सकते हैं या फिर आप इस कमीशन पर दिलवा सकते हैं, जैसे कि गमला, हरी घास, फर्नीचर ऐसे भी बहुत से समान है जिसका भी पैसा कमाया जा सकता है | बड़े शहरों में एक गार्डन तैयार करने पर औसत ₹50000 से लेकर ₹100000 तक आपको मुनाफा हो सकता है | अगर आप महीने में सिर्फ चार गार्डन का काम भी करते हैं और एक गार्डन से आप ₹25000 कमाते हैं, तो भी आप महीने के ₹100000 आसानी से कमा सकते हैं |
low investment business idea : Important Links
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़े