IRCTC Dubai Tour Package 2024 : वैसे तो आए दिन आईआरसीटीसी IRCTC कई तरह के टूर पैकेज को लेकर आते रहती है लेकिन इस बार IRCTC के तरफ से ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए टूर पैकेज संचालित किया गया है, तो ही दूसरी तरफ देश-विदेश के पर्यटन स्थलों के लिए हवाई टूर पैकेज का भी संचालन किया जाता है |
इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने चेन्नई से दुबई जाने के लिए हवाई पैकेज लॉन्च किया है, जो की 15 मार्च से 19 मार्च तक का है |यह चार रात और 5 दिन का टूर पैकेज है | इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को चेन्नई से दुबई फ्लाइट से ले जाया जाएगा और उन्हें वहां ठहरने के लिए व्यवस्था तीन सितारा होटल में किया गया है, जिससे जुड़ी सभी जानकारी आपको नीचे पोस्ट के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताई जा रही है, अतः आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें ।
Dubai Tour Package किन-किन स्थानों पर कराया जाएगा भ्रमण
आईआरसीटीसी दुबई टूर पैकेज इन खूबसूरत जगह पर यात्रियों को घूमेगी तो लिए अब हम इस पोस्ट के माध्यम से एक-एक दिन से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं –
- पहले दिन में आपको चेन्नई एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट ले जाया जाएगा और वहां होटल में चेकिंग और नाश्ता करने के पश्चात आपको शाम को डिजर्ट सफारी के लिए ले जाया जाएगा | उसके पश्चात आपको वापस लौटने पर रात को डिनर दिया जाएगा |
- दूसरा दिन होते ही नाश्ते के बाद शॉपिंग के लिए ले जाया जाएगा, उसके पश्चात आपको दुबई शहर का भ्रमण करवाया जाएगा | इस दौरान आपको बुर्ज खलीफा देखने का भी मौका मिलेगा, इसके पश्चात शाम को मरीना क्रूज पर डिनर का मौका मिलेगा |
- तीसरे दिन दुबई के स्टोर पैकेज में आपको अबू धाबी ले जाया जाएगा, जहां पर शेख जायद ग्रैंड मस्जिद देखने को मिलेगी | उसके पश्चात शाम को दुबई वापस आना होगा और फिर वही डिनर होगा |
- चौथे दिन की सुबह नहीं करने के साथ आपको दुबई क्या एक्वेरियम और अंडर वाटर जो दिखाया जाएगा, उसके पश्चात रात को डिनर दुबई के होटल में ही करवाया जाएगा |
- पांचवें दिन यानी कि दुबई के टूर पैकेज के आखिरी दिन आपको होटल से चेक आउट करने के बाद मिरेकल गार्डन और ग्लोबल विलेज दिखाने को ले जाया जाएगा, इसके बाद शाहजहां एयरपोर्ट पर छोड़ा जाएगा वहां से चेन्नई की रिटर्न फ्लाइट देखने को मिलेगी ।
IRCTC Dubai Tour Package 2024 के लिए कितना होगा किराया
आईआरसीटीसी दुबई टूर पैकेज IRCTC Dubai Tour Package के लिए तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 91500 प्रति व्यक्ति तय किया गया है, वही दो लोगों के लिए एक साथ रुकने पर पैकेज का मूल्य 92500 प्रति व्यक्ति तय किया गया है, जबकि एक व्यक्ति के ठहरने का पैकेज का मूल्य 10500 प्रति व्यक्ति है | माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज का मूल्य 89700 और बिना बेड के 79500 प्रति व्यक्ति तय किया गया है ।
IRCTC Dubai Tour Package 2024 कैसे करे बुकिंग?
आपको इस टूर पैकेज की बुकिंग करने के लिए निम्न प्रकार की बातों को ध्यान देना होगा –
- इसमें टूर पैकेज के बुकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले चेन्नई के आईआरसीटीसी ऑफिस में अप्लाई करना होगा |
- इसके पश्चात आपको आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट में ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं |
- इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं ।
-
- Mr. Cowthman NS – 8287931974
- Mr. John – 8287931968
- Yokesh – 9003140682
IRCTC Dubai Tour Package 2024 : Important Links
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़े
- Crorepati Kaise Bane : ये 555 का पावरफुल फॉर्मूला आपको बना देगा करोड़पति, आज ही ₹2000 से करे निवेश
- Google Business Ideas 2024 : इन 5 तरीको से Google बना रहा है, बेरोजगारों को मालामाल, जानें पूरी जानकारी विस्तार से
- Earn Money Without Investment : अब बिना इन्वेस्टमेंट के कमाओ लाखों रूपए, जानें पूरी जानकारी विस्तार से
- Online Business Idea 2024 : टाइम पास छोड़के 1 लाख महीना कमाओ अपने मोबाइल से, जानें पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक
- Village Top Business Ideas : अब गांव में रहकर बिज़नेस करने का सुनहरा मौका, हर दो हप्ते में होंगे पैसे डवल