IRCTC Dubai Abu Dhabi Tour Package : IRCTC लेकर आया विदेश घूमने का शानदार मौका, थोरे से पैसे में हो जाएगी दुबई और अबू धाबी की सैर

IRCTC Dubai Abu Dhabi Tour Package : अगर आप भी नए साल में विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म अर्थात की आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज को लेकर आया है | इसमें आपको बहुत ही कम बजट में दुबई और अबू धाबी (IRCTC Dubai Abu Dhabi Tour Package) घूमने का मौका दिया जा रहा है | इस बार यह टूर प्लान मध्य प्रदेश के इंदौर से शुरू किया जाएगा | आईआरसीटीसी दुबई और अबू धाबी घूमने के लिए पहले भी कई प्लान लेकर आ चुकी है |

आईआरसीटीसी की तरफ से शुरू किए गए टूर पैकेज का नाम Dazzling Dubai with Abu Dhabi ex Indore है | यात्रियों को सबसे पहले इंदौर से मुंबई ले जाया जाएगा, जहां से आपको फ्लाइट के जरिए अबू धाबी की यात्रा करनी होगी | (IRCTC Dubai Abu Dhabi Tour Package) पैकेज में बुर्ज खलीफा जैसी खूबसूरत और ऊंची इमारत का दीदार करवाया जाएगा | इसके साथ ही दुबई के लग्जरी लाइफ़स्टाइल को भी करीब से देखने का मौका दिया जाएगा |

IRCTC Dubai Abu Dhabi Tour Package
IRCTC Dubai Abu Dhabi Tour Package

IRCTC Dubai Abu Dhabi Tour Package : कितना होगा किराया ?

आईआरसीटीसी के स्टॉल पैकेज का कितना किराया होगा ? इसके बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं | अगर आप भी अबु धाबी (IRCTC Dubai Abu Dhabi Tour Package) जाना चाहते हैं, तो इसके लिए सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए किराया 115900 है | इसके अलावा डबल ऑक्युपेंसी वाले यात्रियों के लिए 99200 प्रति यात्रा किराया है | ट्रिपल ऑक्युपेंसी वाले यात्रियों के लिए 93500 प्रति यात्री किराया तय किया गया है |

IRCTC Dubai Abu Dhabi Tour Package : क्या मिलेगी सुविधा

  • इस यात्रा के दौरान यात्रियों को तीन स्टार होटल में ठहराया जाएगा |
  • इसके अतिरिक्त यात्रियों को अलग से वीजा चार्ज नहीं देना होगा अर्थात यात्रा के पैकेज में ही वीजा का चार्ज भी शामिल है |
  • यात्रियों को अपनी सहूलियत को ध्यान में रखकर यात्रा के समय हर समय आईआरसीटीसी का टूर मैनेजर उपलब्ध रहेगी जो कि आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा में बातचीत कर यात्रियों की सभी जानकारी प्रदान करेगा |
  • यात्रा के दौरान आपको यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस भी किया जाएगा, बीमा के खर्च भी पैकेज में ही शामिल किए जाएंगे |
  • यात्रियों को शहर में एक स्थान से आने जाने के लिए एसी बस की भी सुविधा प्रदान की जाएगी |
  • आपको इस पैकेज में दो समय की मिल की भी सुविधा शामिल की गई है |

IRCTC Dubai Abu Dhabi Tour Package : Important Links

Join WhatsApp Group Click Here IRCTC Dubai Abu Dhabi Tour Package
Join Telegram Group Click Here New Image Sukanya Samriddhi Yojana 2023 : सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी, अब मिलेगा 78.65 लाख रुपये

यह भी पढ़े

Leave a Comment