Google Chrome New AI Features : गूगल की कंपनी की तरफ से तीन ऐसे नई एआई फीचर्स को जोड़े गए हैं, जिसमें सबसे खास यह है कि जो ज्यादा टैक्स खोलकर काम करेंगे उनको काफी ज्यादा मदद मिलने वाली है | पूरी दुनिया में गूगल क्रोम का उपयोग 2500 करोड़ से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो या फिर लैपटॉप हो या कंप्यूटर इस सभी में ब्राउज़र के माध्यम से इंटरनेट पर अलग-अलग जानकारी नॉलेज सोशल मीडिया इत्यादि को इंस्टॉल करते हैं |
इसी बीच गूगल की तरफ से अपने तीन नए AI फीचर्स को वेब ब्राउज़र में जोड़ दिए गए हैं जो कि आपका डेली बेसिक में बहुत मदद करने वाली है | फिलहाल तो यह फीचर गूगल क्रोम के वजन m121 में उपलब्ध है और इन्हें आपको मैन्युअल नई एआई एक्सपेरिमेंट ऑप्शन से ऑन करना होगा, जो आपको राइट साइड में तीन डॉट मेनू के अंदर मिल जाएगा | नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से मैं आपको इस नए फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने जा रहा हूं अतः आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े ।
Google Chrome New AI Features : Google Chrome में जुड़े ये 3 AI फीचर्स, जिससे ब्राउजिंग करने का बदल जाएगा अंदाज
AI Tab Groups
गूगल क्रोम का सबसे पहली फीचर AI Tab Groups को ऑर्गेनाइज करने की सुविधा देता है | यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है जो कि कई सारे टिप्स को ओपन करके रखते हैं | इस ऑप्शन के तहत गूगल आपको अलग-अलग टैब को एक जगह टॉपिक के हिसाब से ऑर्गेनाइज करके दे देगा, जिससे आपको काम करते वक्त आसानी से टाइप स्विच करने में परेशानी नहीं होगी | टैक्स को ऑर्गेनाइज करने के लिए आपको क्रोम स्क्रीन के लेफ्ट में डाउनवार्ड बाण पर क्लिक कर देना होगा |
उसके बाद दिख रहे ऑर्गेनाइज्ड स्टेप्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | इसके पश्चात गूगल एक जैसे टॉपिक वाले सभी टिप्स को दिखाएगा जिसे आप एक जगह ऑर्गेनाइज कर सकते हैं फिलहाल गूगल क्रोम के स्टेबल वर्जन में टैक्स में राइट क्लिक कर ग्रुप का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आपको एक ग्रुप बनाकर खुद सभी टिप्स को एक जगह ऑर्गेनाइज करना पड़ता है | नई अपडेट के आने के बाद आपको गूगल टैब के लिए इमोजी और नाम भी AI की मदद लेकर सजेस्ट किया जाएगा ।
Custom Themes With AI
गूगल क्रोम का दूसरा फीचर Custom Themes With AI मदद से लेकर बदलने का है | अगर आपको गूगल क्रोम में मिलने वाले थीम्स को पसंद नहीं आती है यह आपको इससे बोरियत आने लगती है तो आप टैक्स के लिए कस्टम बैकग्राउंड को चुन सकते हैं | गूगल ने यह बताया है कि टेक्स्ट टू इमेज डिफ्यूजन मॉडल के द्वारा यह संचालित है | इसे टेक दिग्गज ने एंड्रॉयड 14 के साथ लांच किया था थीम बदलने के बाद गूगल क्रोम के कस्टमाइज क्रोम ऑप्शन में जाकर क्रिएट विद एआई के ऑप्शन को चुनना होगा ।
Help Me Write
गूगल क्रोम की तरफ से आया गया तीसरा नया फीचर Help Me Write है, इसमें आप एआई से लिखते वक्त सजेशन ले सकते हैं | इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको गूगल क्रोम में टेक्स्ट बॉक्स या वेबसाइट फील्ड पर राइट क्लिक करना होगा और यहां से Help Me Write ऑप्शन को ऑन कर देना होगा जिसके बाद आपको आई को छोटा सा फ्रॉड लिखकर देना होगा | जो भी आप सच या लिखना चाहते हैं इसके पश्चात आपको एआई सब्जेक्ट से जुड़े सजेशन देने लगेगा ।
Google Chrome के इस नए Features का उपयोग कौन कर सकता है।
गूगल क्रोम की तरफ से आए गए इन तीन नए एआई फीचर्स का उपयोग फिलहाल तो अमेरिका में रहने वाले मेक और विंडो बी यूजर्स ही कर रहे हैं हालांकि इस फीचर्स को धीरे-धीरे ग्लोबल यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जाने वाला है उसके बाद सभी यूजर इस गूगल क्रोम के नए एआई फीचर्स का लाभ आसानी से ले सकेंगे ।
Google Chrome New AI Features : Important Links
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़े
- Fashion Designer Kaise Bane : Fashion Designer बनने का है सपना तो जाने जरुरी योग्यता, कोर्सेज और फीस के बारे मे,पढें पूरी रिपोर्ट
- Government Free Certificate Course : घर बैठे करें यह सरकारी ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज और पाये लाखों की सैलरी वाली जॉब
- Marriage Loan : शादी के लिए हो रही पैसों की टेंशन, अपनाये ये 04 तरीके
- Best Business Ideas 2024 : घर बैठे 5000 रुपये में शुरू करना चाहते हैं बिजनेस, अपनाएं ये तरीका होगी तगड़ी कमाई
- Business Opportunities in India : सिर्फ 50000 रूपये को Invest करके शुरू करे ये Business, हर महीने होगी 140000 रूपये की तगड़ी कमाई