Detergent Powder Business Ideas : सर्फ बनाने का व्यापार कर महीने के कमाए 2 लाख से भी अधिक की कमाई, इस मशीन की सहायता से काम होगा आसन

Detergent Powder Business Ideas : वर्तमान समय में डिटर्जेंट पाउडर की मांग हर जगह और हर समय होती है | यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल हर घर में किया जाता है | भारत ज्यादा आबादी वाला देश है और इस देश में इसकी मां और भी अधिक पड़ती है क्योंकि इसका प्रयोग कपड़े धोने में सबसे ज्यादा किया जाता है | डिटर्जेंट पाउडर मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया बहुत जटिल नहीं है, इसे आप आसानी से बना सकते हैं |

अगर आप भी इस तरह के बिजनेस में को करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है अगर आप फ्री है और आपको एक नया बिजनेस शुरू करना है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं | यह बिजनेस आपको कुछ ही समय में मालामाल कर देगा, इस बिजनेस की सबसे बेस्ट बात यह है की कोई भी व्यक्ति छोटे स्टार्टअप पूंजी निवेश करके इस प्रोजेक्ट को शुरू कर सकता है ।

Detergent Powder Business Ideas

Detergent Powder Business Ideas : सर्फ बनाने का व्यापार कर महीने के कमाए 2 लाख से भी अधिक की कमाई, इस मशीन की सहायता से काम होगा आसन | भारत में डिटर्जेंट पाउडर की मांग

जैसा कि आपको पता होगा होगा कि भारत आबादियों वाला देश है और भारत में प्रति व्यक्ति की डिटर्जेंट की खपत 3 किलोग्राम प्रति वर्ष है | अगर हम वही फिलिपींस और मलेशिया जैसे जगह की बात करें तो प्रति व्यक्ति खपत 3.7 किलोग्राम है और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की बात करें तो लगभग 10 किलोग्राम है | अगर हम वहीं भारत जैसे देश जहां कुल जनसंख्या 1.40 अरब है, उस देश में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस देश में डिटर्जेंट पाउडर की कितनी मांग होगी अतः आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।

Detergent Powder Business Ideas : डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आप बहुत कम पैसों का निवेश कर सकते हैं | इस बिजनेस में कम निवेश करके आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कर सकते हैं, इसके लिए डिटर्जेंट पाउडर मैन्युफैक्चरिंग सबसे बेस्ट आईडिया है | डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस शुरू करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-

1. सबसे पहले बिजनेस प्लानिंग करें

सबसे पहले आपको इसके लिए बिजनेस प्लैनिंग करना होगा | किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए पहले प्लानिंग करना बहुत जरूरी होता है इसमें प्लानिंग के तहत आपको डिमांड मार्केट रिसर्च सही लोकेशन का चयन, निवेश और मार्केटिंग जैसे मुख्य-मुख्य पहलुओं पर ध्यान देना होता है | सबसे पहले आपको अच्छे से रिसर्च करना होगा ताकि आपके एरिया में डिटर्जेंट पाउडर की मांग को समझा जा सके |

डिटर्जेंट पाउडर की मांग बाजार पूरे साल पाई जाती है और दिन प्रतिदिन यह बढ़ती ही जा रही है इसके लिए कई उपकरणों की लिस्ट बनाना होगा ताकि आप आसानी से डिटर्जेंट पाउडर बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर सके|  इसके अलावा आपको अपने बिजनेस के अंदर आने वाली समस्याओं को भी इस प्लान में नोट करना होगा ।

2. डिटर्जेंट पाउडर बिजनेस शुरू करने की लागत

अगर इस बिजनेस को शुरू करने में हम लगने वाले लागत पर सोच तो यह आपके आइडिया पर निर्भर करता है क्योंकि आप जितना बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी इन्वेस्टमेंट उतनी ही बड़ी आएगी | इस तरह से लागत काफी हद तक उत्पादन और आउटपुट पर निर्भर करता है | हालांकि अगर आप काम लेवल से शुरू करना चाहते हैं तो इस बिजनेस के लिए कम से कम आपको 2 से 3 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा ।

3. डिटर्जेंट पाउडर बिजनेस के लिए उपकरण और प्रक्रिया

डिटर्जेंट पाउडर धातु फैटी एसिड लवण के स्थान पर सिंथेटिक सल्फेट टेंट का उपयोग कर इसे बनाया जाता है | इसका उपयोग साबुन में भी किया जाता है फिर पाउडर के रूप में बने इस प्रोडक्ट को कपड़े धोने के पाउडर कठोर शतक क्लीनर आदि के रूप में इसे बेचा जाता है | डिटर्जेंट पाउडर बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री इस प्रकार है – सर्फेक्टेंट, 85% सक्रिय लैब एसिड घोल, सोडियम कार्बोनेट, सोडियम मेटासिलिकेट, क्षारीय सोडियम सिलिकेट, सोडियम बाईकारबोनेट, सोडियम सल्फ़ेट, सोडियम ट्राइपोलिफ़ोस्फेट, सोडियम कार्बोक्सिमिथाइल सेल्युलोज़, थैलोसाइनिन नीला रंग या तेल में घुलनशील पीला रंग, ऑप्टिकल व्हाइटनर, इत्र, पानी आदि।

Detergent Powder Business Ideas : इस बिजनेस के लिए आवश्यक उपकरण इस प्रकार से हैं-

  • स्टेनलेस स्टील
  • मिक्सिंग वेसल्स
  • न्यूट्रीलाइजर्स
  • रिएक्टर
  • पल्वराईज़र
  • वजन नापने का पैमाना
  • ब्लेंडर
  • मशीनरी
  • सेपरेटर
  • मिक्सर

Detergent Powder Business Ideas : इस बिजनेस में उपयोग किए जाने वाले आवश्यक उपकरण इस प्रकार है

  • सबसे पहले आपको सोडा एस का उपयोग करके एसिड खोलकर न्यूट्रलाइज करना होगा |
  • रिएक्शन पूरी करने के लिए मिश्रण को करीब 1 घंटे तक रखा जाता है |
  • उसके बाद अन्य सभी सामग्री जैसे कलर्स, ग्लॉबर का नमक, CMC, स्टेप, परफ्यूम, टीएसपी और कई अन्य सामग्री को मिलाया जाता है |
  • फिर सभी चीजों को लगातार मिलते हुए मिलते रहना होगा ताकि सामग्री न्यूट्रलाइज एसिड घोल में मिल जाए |
  • उसके बाद इस मिश्रण को कुछ समय तक अच्छी तरह से इसे सुखाया जाता है जिसके बाद पाउडर के रूप में पीसकर इसकी पैकेजिंग की जाती है ।

4. डिटर्जेंट पाउडर मैनुफेक्चुरिंग बिजनेस से कमाई

अगर हम डिटर्जेंट पाउडर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में कमाई के कुल रेवेन्यू की बात करें तो 15 से 20% होता है | अगर आप एक महीने में ₹100000 का डिटर्जेंट पाउडर बेचते हैं तो इससे आपको महीने का कुल खर्च निकालकर 20000 रुपए की कमाई होगी, हालांकि यह प्रोडक्ट अधिक डिमांड वाला होता है इस कारण आपको महीने में ₹500000 का रिवेन्यू अवश्य जनरेट कर लेंगे, जिसके से आपको महीने के ₹100000 आसानी से कमा सकते हैं | कमाई में सबसे बड़ा योगदान प्रोडक्ट की क्वालिटी और बिजनेस मार्केटिंग पर होता है इस कारण इन दोनों पर भी ध्यान देना आपके लिए बेहद ही आवश्यक है ।

Business Idea : Important Links

Join WhatsApp Group Click Here Detergent Powder Business Ideas
Join Telegram Group Click Here New Image Sukanya Samriddhi Yojana 2023 : सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी, अब मिलेगा 78.65 लाख रुपये

यह भी पढ़े 

Leave a Comment