Career in Computer Science : कंप्‍यूटर साइंस में करियर बनाने का शानदार मौका, ऐसे बनें भविष्‍य के कंप्‍यूटर साइंटिस्‍ट

Career in Computer Science : हमारे देश में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाने वाले ज्यादातर छात्रों की सबसे पहली पसंद कंप्यूटर साइंस ही होती है | बहुत सारे बच्चे कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर इंजीनियरिंग को एक ही मानते हैं, हालांकि मैं आपको यह बता दूं कि यह दोनों अलग-अलग है यह एक दूसरे से भिन्न है | कंप्यूटर साइंस में कंप्यूटर प्रोसेस व डेटा का अध्ययन किया जाता है | इनमें उन सभी प्रक्रियाओं का अध्ययन किया जाता है जो कि डेटा  से संबंधित होता है |

इस क्षेत्र में भी चार मुख्य क्षेत्र होते हैं जिसमें कंप्यूटर प्रिंसिपल, साइंटिफिक कंप्यूटिंग, हार्डवेयर सिस्टम और सॉफ्टवेयर सिस्टम होता है | जबकि कंप्यूटर इंजीनियरिंग में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डेवलप का कार्य होता है | करियर के लिए कंप्यूटर साइंस को काफी ही बेहतर माना जाता है | युवा कंप्यूटर साइंटिस्ट बनाकर लाखों रुपए की सैलरी आसानी से हासिल कर सकते हैं | आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से कंप्यूटर साइंस में करियर कैसे Career in Computer Science बना सकते हैं, इससे जुड़ी सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं, अतः आप नीचे दिए गए पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े |

Career in Computer Science
Career in Computer Science

Career in Computer Science : कंप्‍यूटर साइंस में करियर बनाने का शानदार मौका, ऐसे बनें भविष्‍य के कंप्‍यूटर साइंटिस्‍ट

कंप्यूटर साइंस में छात्रों के लिए डिग्री और डिप्लोमा के बहुत सारे कोर्स उपलब्ध कराए गए हैं, जिसे की छात्र 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात आसानी से कर सकते हैं | इन कोर्स में का छात्र कंप्यूटिंग विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला के बारे में सीखते हैं | ग्रेजुएशन लेवल पर छात्रों को कंप्यूटिंग के सिद्धांत और सॉफ्टवेयर सिस्टम डिजाइन करने की प्रैक्टिस के बारे में उन्हें सिखाया जाता है |

अगर छात्र डिप्लोमा का कोर्स करते हैं तो उन्हें इसके तहत प्रोग्रामिंग कंप्यूटर फंडामेंटल्स एंड प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर एप्लिकेशन, पीसी – सॉफ्टवेयर, स्ट्रक्चर्ड सिस्टम एनालिसिस एंड डिजाइन, ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोग्रामिंग इन विजुअल जैसे बेसिक विषयों की जानकारी दी जाती है ।

Career in Computer Science : वेब डेवलपर

कंप्यूटर साइंस करने के पश्चात बहुत सारे छात्र वेब डेवलपर बनना काफी पसंद करते हैं | वेब डेवलपर का कार्य वेबसाइट की कोडिंग लेआउट और डिजाइन तैयार करना होता है | यह आवश्यकता अनुसार वेबसाइटों को मेंटेन और स्केल भी करते रहते हैं |

Career in Computer Science : एप्लीकेशन डेवलपर

अगर आपने कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई की है तो इसके करने के पश्चात एप्लीकेशन डेवलपर का कार्य सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलप करना होता है | यह किसी भी एप्लीकेशन को अपडेट और मॉडिफाई करते हैं | किसी भी कंपनी के साथ जुड़कर इस क्षेत्र के छात्र प्रमुख जिम्मेदारियां में सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन विकसित करते हैं |

Career in Computer Science : डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर

अगर आप भी कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई किए हैं और आगे डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर जानते हैं, तो मैं आपको यह बता दूं कि डेटाबेस डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर का जब काफी टब माना जाता है | इसका कार्य कंपनी की डाटा को उपलब्ध करना और उसे प्राप्त या हानि से सुरक्षित करना होता है | उनके प्राइमरी ड्यूटी में डेटाबेस का मैनेजमेंट करना बैकअप को डिजाइन करना और इंप्लीमेंट करना शामिल होता है |

Career in Computer Science : कंप्यूटर साइंटिस्ट

कंप्यूटर साइंटिस्ट कंप्यूटर साइंस के फील्ड का मूल है | इनका कार्य नई तकनीक का ईजाद करना और उनका साइंस या बिजनेस में वास्तविक समस्याओं पर लागू करना होता है | कंप्यूटर साइंटिस्ट का मुख्य काम एल्गोरिथम डेवलप करना और उसे उपयोग कर इस आसन बनाना होता है ।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment