Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Google News Join Now

Best Stream After 10th Class in 2024 : Science, Arts या Commerce कौनसा सब्जेक्ट है बेस्ट, जानें पूरी जानकारी विस्तार से

Share this Article

5/5 - (1 vote) : Rate this Page By giving Stars

Best Stream After 10th Class in 2024 : अगर आप भी दसवीं कक्षा पास हो गए है या फिर पास होने वाले हैं और आपके मन में यह सवाल है कि दसवीं कक्षा के बाद आपको क्या करना चाहिए, तो मैं आप सभी के लिए इस पोस्ट के माध्यम से सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं । इसलिए अब आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है । इसके लिए छात्रों को अपनी रुचि और योग्यता का आकलन करना होगा और अपने करियर को समझना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होगा ।

अगर आप केवल अपनी रुचियां के आधार पर दसवीं के बाद किसी स्ट्रीम का चयन करते हैं और आपके पास इसके लिए योग्यता नहीं है, तो भविष्य में समस्या पैदा हो सकती है । आजकल अधिकतर स्टूडेंट दसवीं पास होने के बाद 12वीं में नामांकन ले लेते हैं और ऐसे विषय को चुन लेते हैं जिससे आगे क्या करें यह समझ में नहीं आता है । इसलिए मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से Best Stream After 10th Class in 2024 से जुड़े सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं, अतः आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े ।

Best Stream After 10th Class in 2024
Best Stream After 10th Class in 2024

Science, Arts या Commerce कौनसा सब्जेक्ट है बेस्ट, जानें पूरी जानकारी विस्तार से । Best Stream After 10th Class in 2024

नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी स्टूडेंट जो की दसवीं कक्षा पास है और आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनका हार्दिक स्वागत करते हैं । इस पोस्ट के माध्यम से मैं Best Stream After 10th Class in 2024 से जुड़ी सभी जानकारी बताने जा रहे हैं । छात्र दसवीं कक्षा पढ़ने के बाद भाषा सामाजिक विज्ञान की मूल बातें और गणित सीखने हैं ।

वह अपनी दसवीं कक्षा पूरी करने के बाद अपनी रुचियां शक्तियों और कमजोरी का इससे पता चल जाता है । अगर आप भी 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं और आगे नामांकन करना चाहते हैं, पर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या किया जाए तो आपको ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा ।

What to Do After 10th Class? Best Stream After 10th Class in 2024

दसवीं पास करने के बाद आपके सामने बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियां में से एक होता है कि आप अपने भविष्य के लिए कौन सा रास्ता चुने । आपके लिए सही निर्णय लेने में इस पोस्ट के माध्यम से कुछ मदद करने जा रहे हैं,आप विभिन्न पाठ्यक्रमों का चयन कर सकते हैं ।

  • 11th and 12th Class (Intermediate): आप 10वीं के बाद विज्ञान वाणिज्य कला की धारा चुन सकते हैं और फिर अपनी रुचि के अनुसार ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा या पाठ्यक्रम कर सकते हैं ।
  • ITI Course:आप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के विभिन्न शिल्प कौशलों में अल्पकालीन पाठ्यक्रम को प्रदान किया जाता है, जिससे कि आपको जल्दी रोजगार मिल जाती है ।
  • Polytechnic/ Diploma Course: अगर आप अधिक व्यावहारिक और कौशल आधारित सीखना चाहते हैं, तो आप इंजीनियरिंग /कंप्यूटर साइंस/ फैशन डिजाइन आदि जैसे तकनीकी क्षेत्र में डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं ।
  • Paramedical Course: अगर आप नर्सिंग की फार्मेसी लैब/ टेक्नोलॉजी इत्यादि में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो आप आगे जाकर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं ।
  • Short Term Certificate Course: यह पाठ्यक्रम आपको किसी विशेष कौशल में प्रशिक्षित कर सकते हैं जैसे कि ग्राफिक डिजाइन/ डिजिटल मार्केटिंग/ फोटोग्राफी इत्यादि ।

Career Option After 10th in Science

  • Class 11th and 12th: साइंस स्ट्रीम से आप मैथमेटिक्स/ फिजिक्स/ केमिस्ट्री /बायोलॉजी जैसे विषय की पढ़ाई कर सकते हैं और इसके बाद रुचि के हिसाब से ग्रेजुएशन डिग्री (B.Sc.) या डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं ।
  • Engineering: विभिन्न तरह के इंजीनियरिंग शाखाएं जैसे कि कंप्यूटर साइंस /इलेक्ट्रॉनिक/ मैकेनिक/ सिविल इत्यादि रोजगार के बहुत सारे अफसर इससे प्रदान किए जाते हैं ।
  • Medical: अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं और एमबीबीएस या बीडीएस का कोर्स करना चाहते हैं, तो आप मेडिकल के क्षेत्र में आगे जा सकते हैं ।
  • Research: विज्ञान में रिसर्च करके नई खोज करके भी आप अपने करियर को बना सकते हैं जिसके लिए आपको एमएससी और एचडी जैसी ऊंची डिग्री को प्राप्त करना होगा ।

Career Option After 10th in Arts

  • Class 11th and 12th: आर्ट्स स्ट्रीम में आप इतिहास /भूगोल /अर्थशास्त्र /राजनीतिक शास्त्र/ मनोविज्ञान/ समाजशास्त्र जैसे विषयों की गहराई से अध्ययन कर सकते हैं और अपनी रुचि के अनुसार ग्रेजुएशन डिग्री (B.A) या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं ।
  • Law: अगर आप लो कि क्षेत्र में आगे जाना चाहते हैं तो आप लो की डिग्री हासिल करके वकील या जज बन सकते हैं ।
  • Education: B.Ed जैसी डिग्री लेकर आप शिक्षक भी बन सकते हैं ।
  • Media and Journalism:  रचनात्मक लेखन और संचार कौशल में निखार लाकर आप पत्रकार /लेखक/ एडिटर/ कंटेंट क्रिएटर इत्यादि बन सकते हैं ।
  • Art and Culture : विभिन्न कला रूपों जैसे पेंटिंग मूर्ति कला संगीत नृत्य इत्यादि में भारत हासिल करके आप इस क्षेत्र में आसानी से अपना कैरियर बना सकते हैं ।

Career Option After 10th in Commerce

  • Class 11th and 12th: अगर आप कॉमर्स की पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप अकाउंटेंसी /अर्थशास्त्र/ बिजनेस स्टडी जैसे विषयों का गहन अध्ययन कर सकते हैं और इसके बाद अपनी रुचि के अनुसार ग्रेजुएशन डिग्री (B.Com) या फिर डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं ।
  • Chartered Accountant (CA):  आप व्यवसायों और कंपनियों के वित्तीय मामलों का प्रबंधन और लेखा-जोखा करने वाले सम्मानित पैसा अर्थात चार्टर्ड अकाउंट बन सकते हैं ।
  • Company Secretary (CS): कंपनियों की कारपोरेट मामलों कानूनी अनुपालन और प्रशासन का प्रबंध करने वाले पैसा का भी चयन कर सकते हैं ।
  • Chartered Financial Analyst (CFA):  निवेश और वित्तीय बाजारों का विश्लेषण करने वाले विशेषज्ञ बन सकते हैं ।
  • MBA:  बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं का ज्ञान आप प्रदान कर सकते हैं ।

यह भी पढ़े :-


Share this Article

Leave a Comment

Education Loan Subsidy Scheme 2024 1 से 2 घंटे ऑनलाइन पार्ट टाइम सर्वे करके कर सकते हैं बढ़िया साइड इनकम Bihar Smart Meter Recharge 2024 अब घर बैठे अपने स्मार्ट मीटर से करें मोटी कमाई CBSE के 9वीं से 12वी क्लास के स्टूडेंट्स अब किताब खोलकर देगें परीक्षा