Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Google News Join Now

Aadhaar Card Locking Process : 2024 में चाहकर भी कोई अब नहीं कर पाएगा आपका AADHAR CARD का गलत इस्तेमाल, बस SMS से करें ये काम, जानिए पूरा प्रोसेस

Share this Article

Rate this post

Aadhaar Card Locking Process : वर्तमान समय में भारत के लोगों के लिए आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है | इस आधार कार्ड के बिना कोई भी सरकारी काम या प्राइवेट काम पूरा नहीं हो सकता है | इसके चलते देश के लगभग हर नागरिकों के पास अपना आधार कार्ड है | वैसे जाहिर सी बात है कि यह एक उपयोगी दस्तावेज है, तो हैकर्स और स्टंप करने वाले व्यक्ति इसका गलत फायदा उठाते ही होंगे, जिससे कि आधार कार्ड धारकों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है

तो अगर आपके सामने भी यह परेशानी आ रही है तो आप इस प्रॉब्लम से कैसे बच सकते हैं और इसके लिए आपको क्या करना होगा वह सभी जानकारी में आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहा हूं |इसके लिए आधार कार्ड बनाने वाले संस्था यूआइडीएआइ (UIDAI) ने आधार कार्ड को लॉक करने की सुविधा प्रदान कर दी है |

हालांकि इसके बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है इसका फायदा उठाकर चॉइस सेंटर और सीएससी सेंटर पर मनचाहा पैसा आप आसानी से कमा सकते हैं | हम आपको फ्री में यह कैसे करेंगे, इसके दो तरीके बताने वाले हैं  इसके उपयोग करके आप आसानी से अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं और अनेकों ठगी और फ्रॉड लोगों से आसानी से बच सकते हैं, अत: आप इसके लिए नीचे दिए गए Aadhaar Card Locking Process को पूरा अवश्य पढ़े ।

Aadhaar Card Locking Process
Aadhaar Card Locking Process

Aadhaar Card Locking Process : SMS के जरिए Aadhar Card को ऐसे करें लॉक-

आधार कार्ड से लिंक अपने मोबाइल नंबर पर आपको 1947 पर मैसेज भेजना होगा | इस पर आपको क्या लिखकर भेजना होगा मैं आपको आगे बताने वाला हूं | आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से गेट ओटीपी GETOTP और आधार नंबर के आखिरी चार नंबर लिखकर 1947 पर एसएमएस कर देना होगा |

उदाहरण के तौर पर मान लें की अगर आपका आधार नंबर 123456789012 है तो आपको GETOTP9012 लिखकर मैसेज कर देना होगा |

ओटीपी आने के पश्चात आपको लॉक यूआईडी ओटीपी के साथ आधार के आखिरी चार नंबर को लिखकर मैसेज करना होगा | उदाहरण के तौर पर देखें तो अगर आपका आधार नंबर 123456789012 है और मोबाइल नंबर पर आया हुआ, ओटीपी नंबर 123456 है तो आपको LOCKUID9012123456 लिखकर भेजना होगा जिसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा ।

Aadhaar Card Locking Process : घर बैठे मोबाइल से करें अपने आधार कार्ड को लॉक –

घर बैठे अपने आधार कार्ड को मोबाइल फोन के जरिए लॉक करने के लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहा हूं | इसके माध्यम से आप आसानी से अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं |

  • इसके लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और इसके होम पेज पर My Aadhaar के ऑप्शन पर जाना होगा |
  • अब आपको Aadhaar Services सेक्शन से ‘Aadhaar Lock/Unlock’ पर क्लिक कर देना होगा |
  • इस पर क्लिक करके आपको लॉक यूआईडी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको अपना आधार नंबर नाम और पिन कोड को डाल देना होगा और सेंट ओटीपी पर क्लिक करना होगा |
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर पर गया हुआ ओटीपी को आपको भर देना होगा इसके पश्चात आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा ।

यह भी पढ़े


Share this Article

Leave a Comment

Education Loan Subsidy Scheme 2024 1 से 2 घंटे ऑनलाइन पार्ट टाइम सर्वे करके कर सकते हैं बढ़िया साइड इनकम Bihar Smart Meter Recharge 2024 अब घर बैठे अपने स्मार्ट मीटर से करें मोटी कमाई CBSE के 9वीं से 12वी क्लास के स्टूडेंट्स अब किताब खोलकर देगें परीक्षा