Senior Citizen FD 2024 : यहां मिल रहा FD पर सबसे ज्यादा ब्याज , जाने पूरी जानकारी विस्तार से

Senior Citizen FD 2024 : जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित करती हैं । जिसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (Senior Citizen FD 2024) पर निवेश करने पर बेहतर रिटर्न उपलब्ध कराया जाता है। जानकारी के लिए बता दे वरिष्ठ नागरिकों को अन्य निवेशकों की तुलना में अधिक ब्याज दर उपलब्ध कराया जाता है ।

भारत में वरिष्ठ नागरिक FD पर ब्याज दर 3% से 8.50% तक होती है । हालांकि कई छोटे बैंक वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं पर 9.1 % तक ब्याज दर (Senior Citizen FD 2024उपलब्ध करा रहे हैं, परंतु अच्छी साख वाले RBI रेगुलेटेड बैंक अधिकतर 8.50% तक की ब्याज दर वरिष्ठ नागरिक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहे हैं।

Senior Citizen FD 2024
Senior Citizen FD 2024

Senior Citizen FD 2024: वरिष्ठ नागरिकों के लिए सर्वोत्तम एफडी दरें

SBI Senior Citizen FD Interest Rates 2024

  • बात करें यदि भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तो, स्टेट बैंक आफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों के ब्याज दर पर एक वर्ष से काम के लिए 3.50 प्रतिशत से 6.25% तक की ब्याज दर उपलब्ध करा रही है ।
  • वहीं एक से पांच साल के लिए SBI 7.25 प्रतिशत से 6.75% तक की ब्याज दर (Senior Citizen FD Interest Rates 2024) दे रही है।
  •  और वही 5 साल के लिये SBI 7.5% तक की ब्याज दर (Senior Citizen FD 2024) प्रति वर्ष उपलब्ध करा रही है।

PNB Senior Citizen FD Rates 2024

  • PNB अपने वरिष्ठ नागरिक निवेशकों को 4 % से 6% तक की ब्याज दर 1 साल के निवेश पर दे रही है ।
  • वही 1 से 5 साल के निवेश पर 6.50 % से 7% प्रतिवर्ष ब्याज उपलब्ध करा रही है ।
  •  बात करें यदि 5 वर्ष से अधिक के निवेश की तो पंजाब नेशनल बैंक 7.30% तक की ब्याज दर दे रही है।

BOB Senior Citizen FD Interest Rates 2024

  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा  2024 के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल के लिए 6.85% तक की ब्याज दर दे रही है ।
  • वहीं 1 से 5 साल के लिए 6.50% तक की ब्याज दर
  • और 5 साल से अधिक पर 7.25% तक की ब्याज दर (Senior Citizen FD 2024) उपलब्ध करा रही है।

Federal Bank Senior Citizen FD Interest Rates 2024

  • वही बात करें प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक की तो Federal Bank FD Scheme के अंतर्गत एक साल के टेन्योर के लिए 7.30% तक की ब्याज दर उपलब्ध करा रहा है ।
  • वही 3 साल के लिए 7.10% की ब्याज दर दे रहा है ।
  • वहीं यदि कोई वरिष्ठ नागरिक इस योजना में 5 साल के लिए निवेश करना चाहता है तो उसे 7.25% तक की दर से ब्याज उपलब्ध कराया जा रहा है।
  •  वही सुपर सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दर 8% तक की निर्धारित की गई है।

Senior Citizen FD Interest Rates Eligibility 2024

Bank Senior Citizen FD करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड देखने के पश्चात ही बैंक आपको Bank Senior Citizen Fixed Deposit खोलने की अनुमति देता है

  •  जिसमें बैंक यह देखता है कि निवेदक मुख्य रूप से भारत का निवासी होना चाहिए ।
  • इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलते वक्त निवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
  • कई बार इस योजना के अंतर्गत 55 वर्ष से अधिक के निवेशक भी अकाउंट खोल सकते हैं जो की पूरी तरह से बैंक के नियम पर निर्भर करता है।

Senior citizen FD special benefits 2024

  • वरिष्ठ नागरिक योजनाओं (Senior Citizen Schemes) के अंतर्गत बैंक कुछ विशेष सुविधा भी वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध कराती है जिसमें फिक्स्ड डिपॉजिट के आधार पर 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक के लिए Fixed Deposit खोलने की अनुमति दी जाती है।
  •  इसके साथ ही बैंक इस Bank FD में नॉमिनी चुनने की सुविधा भी देती है ।
  • इस वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपाजिट योजना के अंतर्गत ब्याज को खाते में भी जमा किया जा सकता है या फिर वरिष्ठ नागरिक चाहे तो FD की मैच्योरिटी के साथ भी उसे जोड़ सकता है।
  • Senior Citizen Fixed Deposit पूरी तरह से इनकम टैक्स रिबेट के अंतर्गत आता है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को किसी प्रकार का इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ता ।
  • वरिष्ठ नागरिक योजनाओं (Senior Citizen Schemes) के अंतर्गत फिक्स्ड डिपॉजिट की सीमा बैंक अलग-अलग निर्धारित करती है जिसमें कई बार बैंक एक करोड़ से अधिक राशि के लिए भी फिक्स डिपाजिट खोलने की अनुमति देता है।

Senior Citizen FD 2024 Important Links

Join WhatsApp Group Click Here E Voter Certificate Download
Join Telegram Group Click Here New Image Sukanya Samriddhi Yojana 2023 : सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी, अब मिलेगा 78.65 लाख रुपये

यह भी पढ़े

Leave a Comment